नई दिल्ली : मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुशील चंद्रा ने दिल्ली के बख्तावरपुर इलाके में एकीकृत चुनाव परिसर का उद्घाटन किया. यह परिसर 12 हजार 856 वर्गमीटर में फैला हुआ है. इसमें सभी तलों पर एक हजार 80 रैक बने हैं, जिसे विशेष रूप से बनाया गया है. परिसर में दो कंट्रोल रूम और 80 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. परिसर में कुल एक लाख से अधिक बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और करीब 45 हजार VVPAT रखे जा सकते हैं. चुनाव आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार, इसमें दिल्ली में प्रयुक्त होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM), वीवी पैट का भंडारण और मरम्मत आदि किया जाएगा.
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त, सुशील चंद्र ने चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के साथ ईवीएम और VVPAT के भंडारण और प्रबंधन के लिए दिल्ली के बख्तावरपुर में एकीकृत चुनाव परिसर का उद्घाटन किया. एकीकृत चुनाव परिसर का निर्माण मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली द्वारा किया गया है. दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम लिमिटेड (DTTDC) परियोजना के लिए कार्यकारी एजेंसी है.
![Integrated election complex inaugurated](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15154837_integrated-election-complex-inaugurated.jpg)
अपनी तरह का यह पहला एकीकृत परिसर एक बहु-कार्यात्मक अत्याधुनिक सुविधा है, जिसका उद्देश्य ईवीएम और VVPAT के भंडारण और प्रबंधन को आधुनिक बनाना है. अत्याधुनिक एकीकृत चुनाव परिसर भारत के चुनाव आयोग के लिए बड़ी उपलब्धि है. ईवीएम के भंडारण, सुरक्षा और आवाजाही के लिए सभी विशेषताओं और प्रशासनिक सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ अवधारणा वाले कॉम्प्लेक्स ने अन्य सभी राज्य सीईओ के अनुकरण के लिए बेंचमार्क को ऊंचा किया है.
वहीं इस मौके पर सीईसी सुशील चंद्रा ने कहा कि, 'ईवीएम भारत का गौरव है और इससे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. यह सिंगल-चिप प्रोग्राम है. हैकिंग का कोई सवाल ही नहीं है. हर निर्वाचन क्षेत्र में VVPAT ऑडिट ट्रेल भी है. वे सटीक परिणाम देते हैं.'
आगे उन्होंने कहा कि, 'पिछले चुनाव में दिल्ली में मतदान प्रतिशत कम था. यह भारत की राजधानी है, शिक्षित आबादी है तो मतदान कम क्यों है? हमें लोगों में जागरूकता फैलानी चाहिए. दक्षिणी दिल्ली में न्यूनतम मतदान हुआ. जब असम में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हो सकता है तो दिल्ली में 62.5 प्रतिशत क्यों.'
आईईसी में ईवीएम और VVPAT के लिए पर्याप्त भंडारण क्षमता है, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के सभी 11 जिलों को कवर करते हुए राज्य स्तरीय गोदाम के रूप में काम करता है. ईसीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार ईवीएम और VVPAT की प्रथम स्तर की जांच करने के लिए परिसर में व्यापक सुविधाएं हैं. प्रथम स्तर के चेकिंग हॉल का उपयोग बड़ी बैठकों और प्रशिक्षण सत्रों के लिए भी किया जा सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप