नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार पार्टी का में देखने को मिला है. इसी कड़ी में दिल्ली कांग्रेस कमेटी अब नए साल का जश्न ना मना कर केंद्र सरकार और केजरीवाल सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठने की तैयारी कर रही है.
मंगलवार को अनशन पर बैठेंगे कांग्रेस के नेता
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने बताया कि जिस तरीके से केंद्र सरकार ने सिटिजन अमेंडमेंट बिल (सीएए) लागू किया है. उसके विरोध में कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि आज नया साल खुशी मनाने के लिए नहीं बल्कि विरोध जताने के लिए होगा. इस बार हम कई मुद्दों पर मंगलवार से अनशन पर बैठेंगे और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताएंगे.
इन मुद्दों पर होगा अनशन
मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि देश में आज सिटिजन अमेंडमेंट बिल (सीएए), बेरोजगारी सबसे अहम मुद्दा है. इसके सिवाय दिल्ली के लिए बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है. इसलिए मंगलवार को होने जा रहे अनशन में हम इन सभी मुद्दों के विरोध में एकजुट होकर नए साल का जश्न नहीं मनाएंगे.
फिलहाल दिल्ली कांग्रेस कमेटी नए साल का जश्न न मना कर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध जताने जा रही है. देखने वाली बात होगी कि मंगलवार को होने वाले इस अनशन में किस तरीके से पार्टी विरोध जताती है.