नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के खिलाफ इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश भवन पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बैरिकेड्स तोड़कर उत्तर प्रदेश भवन की ओर बढ़ने लगे, जिसके बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है. इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली.
मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी व 45 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी योगी सरकार
इसके अलावा प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ जिस तरह से व्यवहार किया है, वह निंदनीय है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार को इस पूरी घटना के लिए माफी मांगनी पड़ेगी. वहीं इस मामले में जो भी दोषी हैं, जब तक उन्हें सख्त सजा नहीं मिल जाती है, तब तक यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.