ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास लिए गए हिरासत में, जेपीसी की मांग को लेकर दिल्ली के राजभवन पर कर रहे थे प्रदर्शन - Protest of Youth Congress regarding JPC

भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी को मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वे अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सिविल लाइंस स्थित राजभवन पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. सभी कार्यकर्ता अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग कर रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 3:58 PM IST

भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी हिरासत में

नई दिल्लीः भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मोदी सरकार के खिलाफ मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करते हुए बैरिकेडिंग कर रखी थी. श्रीनिवास ने बैरिकेड को क्रॉस किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

एक तरफ संसद सत्र के दौरान सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर केंद्र सरकार से अडानी मामले को लेकर जेसीपी की मांग उठा रही हैं, तो दूसरी तरफ भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने मंगलवार को दिल्ली के राजभवन का घेराव किया. श्रीनिवास के साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. इस दौरान श्रीनिवास सहित कार्यकर्ताओं ने मोदी अडानी भाई-भाई के नारे लगाते हुए पोस्टर बैनर लहरा रहे थे.

मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करके सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया था. पुलिस बैरिकेडिंग को फांदकर श्रीनिवास राजभवन की तरफ आगे बढ़ने की कोशिश कर ही रहे थे कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस दौरान श्रीनिवास ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया और कहा कि दिल्ली पुलिस पार्टी विशेष की कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है.

ये भी पढे़ंः Murder in Ghaziabad : गोद लेने वाले ने की थी बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस को किया गुमराह

श्रीनिवास ने कहा कि जिस तरह मोदी जी अपने खास मित्रों के फायदे के लिए काम कर रहे हैं, ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मोदी सरकार लगातार जन विरोधी कार्यों में लगी है. दिल्ली के सिविल लाइन स्थित चंदगी राम अखाड़े पर भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और खास मित्रों के हितों के लिए काम करने का आरोप लगाया. इस मौके पर श्रीनिवास ने जेसीपी की मांग भी की.

ये भी पढ़ेंः WTC 2023 : फाइनल के पहले डरा रहे हैं आंकड़े, बल्लेबाजों पर ही होगा दारोमदार

भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी हिरासत में

नई दिल्लीः भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मोदी सरकार के खिलाफ मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करते हुए बैरिकेडिंग कर रखी थी. श्रीनिवास ने बैरिकेड को क्रॉस किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

एक तरफ संसद सत्र के दौरान सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर केंद्र सरकार से अडानी मामले को लेकर जेसीपी की मांग उठा रही हैं, तो दूसरी तरफ भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने मंगलवार को दिल्ली के राजभवन का घेराव किया. श्रीनिवास के साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. इस दौरान श्रीनिवास सहित कार्यकर्ताओं ने मोदी अडानी भाई-भाई के नारे लगाते हुए पोस्टर बैनर लहरा रहे थे.

मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करके सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया था. पुलिस बैरिकेडिंग को फांदकर श्रीनिवास राजभवन की तरफ आगे बढ़ने की कोशिश कर ही रहे थे कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस दौरान श्रीनिवास ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया और कहा कि दिल्ली पुलिस पार्टी विशेष की कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है.

ये भी पढे़ंः Murder in Ghaziabad : गोद लेने वाले ने की थी बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस को किया गुमराह

श्रीनिवास ने कहा कि जिस तरह मोदी जी अपने खास मित्रों के फायदे के लिए काम कर रहे हैं, ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मोदी सरकार लगातार जन विरोधी कार्यों में लगी है. दिल्ली के सिविल लाइन स्थित चंदगी राम अखाड़े पर भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और खास मित्रों के हितों के लिए काम करने का आरोप लगाया. इस मौके पर श्रीनिवास ने जेसीपी की मांग भी की.

ये भी पढ़ेंः WTC 2023 : फाइनल के पहले डरा रहे हैं आंकड़े, बल्लेबाजों पर ही होगा दारोमदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.