नई दिल्लीः भारतीय युवा कांग्रेस ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में सत्याग्रह किया. इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि युवा कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता सच के इस महासंग्राम में राहुल गांधी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. जब लड़ाई सच्चाई के लिये होती है, तो तकलीफें जरूर आती है, लेकिन जीत सच की ही होती है.
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने यह भी कहा कि मोदी तंत्र में दंगे 'भड़काना' अपराध नहीं है. महिलाओं को अपशब्द कहना अपराध नहीं है, लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ, बेरोजगारी के खिलाफ, महंगाई के खिलाफ, नफरत के खिलाफ, पीएम के मित्रों के खिलाफ आवाज उठाना सबसे बड़ा गुनाह है. अंत में हार तानाशाह की होगी क्योंकि 'गांधी' कभी डरते नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी जी सच के सिपाही हैं और उन्होंने सच कहने के लिए माफी नहीं मांगी बल्कि सजा को चुना है.
श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि सबको पता है कि राहुल गांधी तानाशाह के खिलाफ आवाज को बुलंद कर रहे हैं. गलत को गलत कहने का साहस दिखा रहे हैं. इस साहस से तानाशाह घबराया हुआ है. कभी ईडी, कभी पुलिस, कभी केस, कभी सजा से डराने में जुटा है. राहुल गांधी जी इस मामले में न्यायसंगत अपील दायर करेंगे और वो लड़ेंगे और जीतेंगे.
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव कोको पाढ़ी ने कहा कि आज पूरा तंत्र, सारे संसाधन और खुद पीएम मोदी एक अकेले इंसान को चुप कराने में लगे हैं, लेकिन जिन्हें चुप करवाने की कोशिश की जा रही है, उनका नाम राहुल गांधी जी है और "गांधी" डरते नहीं हैं. राहुल गांधी जी सत्य की लड़ाई शिद्दत और पुरजोर तरीके से लड़ते हैं और लड़ते रहेंगे.
भारतीय युवा कांग्रेस के अनेकों कार्यकर्ता युवा कांग्रेस कार्यालय से शास्त्री भवन की ओर बढ़े और सभी ने शांतिपूर्वक तरीके से सत्याग्रह का आयोजन किया. इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी कोको पाढ़ी, राष्ट्रीय महासचिव पलक वर्मा, राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली सह प्रभारी खुशबू शर्मा, राष्ट्रीय सचिव मंजू तोंगड़, समेत अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.