ETV Bharat / state

त्योहारों पर घर जाने वालों को नहीं मिल रही ट्रेनों में जगह, रेलवे जल्द करेगा विशेष ट्रेनों का इंतजाम

दशहरा, दीपावली और छठ पर घर जाने वालों को किसी भी ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. पूर्व दिशा की तरफ जाने वाली ट्रेनों में अधिक भीड़ है. इस दिशा में लगभग सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. इस स्थिति में विशेष ट्रेनें ही एकमात्र सहारा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2023, 7:26 AM IST

Updated : Sep 23, 2023, 10:14 AM IST

नई दिल्ली: दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वाले लोगों को इस बार भी परेशानी होगी. इसका अंदाजा ट्रेनों में सीट बुक कराने से लग रहा है. चार महीने पहले से शुरू हुई सीटों की बुकिंग ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. अभी दिवाली और छठ पूजा को दो महीने बचे हैं, लेकिन ट्रेनों में सीट फुल हो चुकी है. कई ट्रेनों में तो बुकिंग भी बंद कर दी गई है. यात्रियों को अब स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की उम्मीद है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया जाएगा.

वंदे भारत समेत कुछ ही ट्रेनों में खाली हैं सीटें
15 अक्टूबर से नवरात्री शुरू हो रही है. 24 अक्टूबर को दशहरा है. दशहरा पर दिल्ली से पूर्वांचल जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में जगह नहीं है. शिव गंगा, काशी विश्वनाथ, वंदे भारत समेत कुछ ही ट्रेनों में सीटें खाली हैं. लोग अभी इन ट्रेनों में टिकट बुक करा सकते हैं.

स्लीपर क्लास में तो 10 अक्टूबर के बाद ही अधिकांश ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची है. दीपावली व छठ के समय यात्रा करने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी है. 12 नवंबर को दीपावली है. दिल्ली एनसीआर में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग दीपावली पर अपने घर जाते हैं. लोगों ने अभी से ही घर जाने के लिए ट्रेनों में टिकट बुक कर ली है. अब लोगों को ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही है. लगभग सभी रूट की ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है. जिस कारण टिकट कंफर्म होने की उम्मीद भी काम है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि हर साल दीपावली पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दीपावली व छठ के समय यात्रियों की ज्यादा भीड़ होती है. उसे ध्यान में रखकर ज्यादा संख्या में विशेष ट्रेनें चलाने के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त व्यवस्था की जाती है. अलग-अलग रूट की ट्रेनों में भीड़ की समीक्षा की जा रही है. इसके अनुसार जल्द त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की जाएगी.

17 से 19 नवंबर तक छठ पूजा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार का यह प्रमुख पर्व है. बड़ी संख्या में लोग इस पर्व को मनाने के लिए अपने घर जाते हैं. इस बार भी छठ पर्व पर घर जाने के लिए लोगों ने पहले से ट्रेनों में टिकट बुक कर रखी है. अब ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है लोगों को आरक्षित सीट नहीं मिल पा रही है.

स्पेशल ट्रेनों से राहत की उम्मीद
लोगों को ट्रेनों में आरक्षित सीट नहीं मिल रही है ऐसे में लोग परेशान हैं. गाजियाबाद के इंदिरापुरम के रहने वाले आनंद कुमार का कहना है कि "दीपावली पर घर जाने के लिए ट्रेन में वेटिंग टिकट मिल रही है लेकिन वह टिकट कंफर्म नहीं होगी ऐसे में पैसा बर्बाद करने का कोई फायदा नहीं. जैसे ही कोई स्पेशल ट्रेन आएगी उसमें तुरंत टिकट बुक कर लेंगे"

वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है त्योहार से एक सप्ताह पहले से स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की तैयारी है. किस रुट पर कितनी ट्रेनें चलाई जाएंगी इसका निर्धारण किया जाना बाकी है.

दीपावली पर पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग

ट्रेन वेटिंग
नई दिल्ली वाराणसी वंदे भारत 177
शिव गंगा 202
बनारस एक्सप्रेस 182
महामना 132
गरीब रथ 200
काशी विश्नाथ 114
कोलकाता राजधानी 175
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 291
सीमांचल 124
फरक्का 181


दशहरा पर पूर्वांचल व बिहार जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग

ट्रेन वेटिंग
संपूर्ण क्रांति 60
पूर्वा एक्सप्रेस 79
विक्रमशिला एक्सप्रेस 97
ब्रह्मपुत्र मेल 78
महानंदा एक्सप्रेस 50

(नोट: ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति 22 सितंबर 2023 की सुबह की है)

यह भी पढ़ें-UP international trade show: नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो में अहम भूमिका निभाएगा एनएमआरसी, मेट्रो में किए गए बदलाव

यह भी पढ़ें-उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने रेल फ्रैक्चर्स पर व्यक्त की चिंता, दिए ये आदेश

नई दिल्ली: दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वाले लोगों को इस बार भी परेशानी होगी. इसका अंदाजा ट्रेनों में सीट बुक कराने से लग रहा है. चार महीने पहले से शुरू हुई सीटों की बुकिंग ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. अभी दिवाली और छठ पूजा को दो महीने बचे हैं, लेकिन ट्रेनों में सीट फुल हो चुकी है. कई ट्रेनों में तो बुकिंग भी बंद कर दी गई है. यात्रियों को अब स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की उम्मीद है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया जाएगा.

वंदे भारत समेत कुछ ही ट्रेनों में खाली हैं सीटें
15 अक्टूबर से नवरात्री शुरू हो रही है. 24 अक्टूबर को दशहरा है. दशहरा पर दिल्ली से पूर्वांचल जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में जगह नहीं है. शिव गंगा, काशी विश्वनाथ, वंदे भारत समेत कुछ ही ट्रेनों में सीटें खाली हैं. लोग अभी इन ट्रेनों में टिकट बुक करा सकते हैं.

स्लीपर क्लास में तो 10 अक्टूबर के बाद ही अधिकांश ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची है. दीपावली व छठ के समय यात्रा करने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी है. 12 नवंबर को दीपावली है. दिल्ली एनसीआर में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग दीपावली पर अपने घर जाते हैं. लोगों ने अभी से ही घर जाने के लिए ट्रेनों में टिकट बुक कर ली है. अब लोगों को ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही है. लगभग सभी रूट की ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है. जिस कारण टिकट कंफर्म होने की उम्मीद भी काम है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि हर साल दीपावली पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दीपावली व छठ के समय यात्रियों की ज्यादा भीड़ होती है. उसे ध्यान में रखकर ज्यादा संख्या में विशेष ट्रेनें चलाने के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त व्यवस्था की जाती है. अलग-अलग रूट की ट्रेनों में भीड़ की समीक्षा की जा रही है. इसके अनुसार जल्द त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की जाएगी.

17 से 19 नवंबर तक छठ पूजा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार का यह प्रमुख पर्व है. बड़ी संख्या में लोग इस पर्व को मनाने के लिए अपने घर जाते हैं. इस बार भी छठ पर्व पर घर जाने के लिए लोगों ने पहले से ट्रेनों में टिकट बुक कर रखी है. अब ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है लोगों को आरक्षित सीट नहीं मिल पा रही है.

स्पेशल ट्रेनों से राहत की उम्मीद
लोगों को ट्रेनों में आरक्षित सीट नहीं मिल रही है ऐसे में लोग परेशान हैं. गाजियाबाद के इंदिरापुरम के रहने वाले आनंद कुमार का कहना है कि "दीपावली पर घर जाने के लिए ट्रेन में वेटिंग टिकट मिल रही है लेकिन वह टिकट कंफर्म नहीं होगी ऐसे में पैसा बर्बाद करने का कोई फायदा नहीं. जैसे ही कोई स्पेशल ट्रेन आएगी उसमें तुरंत टिकट बुक कर लेंगे"

वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है त्योहार से एक सप्ताह पहले से स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की तैयारी है. किस रुट पर कितनी ट्रेनें चलाई जाएंगी इसका निर्धारण किया जाना बाकी है.

दीपावली पर पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग

ट्रेन वेटिंग
नई दिल्ली वाराणसी वंदे भारत 177
शिव गंगा 202
बनारस एक्सप्रेस 182
महामना 132
गरीब रथ 200
काशी विश्नाथ 114
कोलकाता राजधानी 175
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 291
सीमांचल 124
फरक्का 181


दशहरा पर पूर्वांचल व बिहार जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग

ट्रेन वेटिंग
संपूर्ण क्रांति 60
पूर्वा एक्सप्रेस 79
विक्रमशिला एक्सप्रेस 97
ब्रह्मपुत्र मेल 78
महानंदा एक्सप्रेस 50

(नोट: ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति 22 सितंबर 2023 की सुबह की है)

यह भी पढ़ें-UP international trade show: नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो में अहम भूमिका निभाएगा एनएमआरसी, मेट्रो में किए गए बदलाव

यह भी पढ़ें-उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने रेल फ्रैक्चर्स पर व्यक्त की चिंता, दिए ये आदेश

Last Updated : Sep 23, 2023, 10:14 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.