नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में भारतीय मूल की अमेरिकी महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. इस मामले में नई दिल्ली जिले के चाणक्यपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला के अनुसार, महिला ने एक प्राइवेट कंपनी के CEO पर आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
देवेश कुमार महला के अनुसार, इस मामले में भारतीय मूल की अमेरिकन महिला ने चाणक्यपुरी थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि साल भर पहले दिल्ली के फाइव स्टार होटल में उनके साथ एक प्राइवेट कंपनी के सीईओ ने रेप किया है. फिलहाल पुलिस ने महिला का मेडिकल भी करवाया है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है. महिला की उम्र 42 साल है. महिला CEO के संपर्क में कैसे आई? इसकी भी पुलिस जांच कर रही है.
7 साल पहले भी सामने आया था एक मामलाः करीब सात साल पहले 2016 में भी एक अमेरिकन महिला ने अपने साथ रेप करने का आरोप लगाया था. वह इंडिया घूमने आई थी. महिला ने टूरिस्ट गाइड समेत पांच लोगों पर आरोप लगाया था. उसने ये शिकायत अमेरिका लौटने के बाद ई-मेल के जरिये दिल्ली पुलिस को की थी. उसके साथ यह घटना तब हुई जब वह दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में ठहरी थी. उनसे भारत भ्रमण के लिए एक टूरिस्ट गाइड से संपर्क किया था. आरोप था कि गाइड एक दिन होटल में चार दोस्तों के साथ आया और गैंगरेप किया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन झपटमारों को सड़क पर नंगा दौड़ाया, भीड़ ने पीटा, कपड़े जलाए