नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात के बीच दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. खुफिया विभाग की तरफ से 29 जगहों को अति संवेदनशील बताया गया है, जहां पर आतंकी हमला हो सकता है. इन जगहों पर दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पुलिस ने लोगों से भी चौकन्ना रहने की अपील की है. ईटीवी भारत ने इन जगहों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की तो कहीं सुरक्षा चाक-चौबंद तो कहीं रामभरोसे मिली. जानकारी के अनुसार पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के ठिकाने पर बम गिराए थे, जिसमें बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की सूचना है.
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
ऐसे में खुफिया विभाग की तरफ से यह आशंका जताई गई है कि जैश के कुछ आतंकी दिल्ली में हमला कर सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए खुफिया विभाग के अलर्ट पर पुलिस ने इन जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी है. वहां पर मौजूद रहने वाले लोगों को भी चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं.
इन जगहों पर हमले की आशंका
खुफिया विभाग की तरफ से दिल्ली पुलिस को मिली जानकारी में नेशनल डिफेंस कॉलेज, सेना भवन, इस्राइल दूतावास, अमेरिका एवं यूके दूतावास, इंडिया गेट, मुख्य न्यायाधीश आवास, दिल्ली एयरपोर्ट पार्किंग, राष्ट्रपति भवन, दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली विश्वविद्यालय, एम्स, अक्षरधाम, लाल किला, भारतीय संसद, विदेश मंत्रालय दफ्तर, इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, पहाड़गंज बाजार.
दिल्ली के सिनेमा हॉल एवं मॉल, पिज़्ज़ा हट जहां काफी विदेशी आते हैं, दिल्ली हाट, पालिका बाजार, चांदनी चौक, सरोजनी नगर, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, लक्ष्मी नारायण मंदिर, लोटस टेम्पल, कुतुब मीनार, मेट्रो नेटवर्क आदि जगहों पर हमला हो सकता है.
पुलिस मुख्यालय एवं मेट्रो स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा
सुरक्षा का हाल देखने ले लिए हम जब पुलिस मुख्यालय पहुंचे तो पाया कि अन्य दिनों के मुलाबले वहां सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. गेट पर सघन जांच के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है. वहीं आतंकी हमले से निपटने में सक्षम कमांडो से लैस पराक्रम वैन को भी गेट के पास तैनात किया गया है. वहीं जब हम लाल किला मेट्रो स्टेशन पहुंचे तो वहां गेट पर ही सीआईएसएफ के जवान हथियार सहित सुरक्षा में तैनात थे. अंदर सघन जांच करने के बाद ही यात्रियों को मेट्रो में प्रवेश मिल रहा है.
लालकिले की सुरक्षा दिखी रामभरोसे
हम जब लालकिला की सुरक्षा देखने के लिए पहुंचे तो वहां की व्यवस्था रामभरोसे मिली. मुख्य सड़क के पास बेरिकेड के समीप बने बंकर से कमांडो लापता था. लालकिला के समीप जाने ले लिए किसी प्रकार की सुरक्षा जांच नहीं हो रही थी. लालकिला के अंदर जाने वालों की ही सुरक्षा जांच हो रही थी. परिसर में बना मचान खाली पड़ा हुआ था. यहां से कुछ दूरी पर पीसीआर की एक वैन में जवान बैठे हुए थे, लेकिन यहां आने वाले लोगों की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं था.
वीवीआईपी नेताओ को बनाया जा सकता है निशाना
खुफिया विभाग की तरफ से दिए गए इनपुट में वीवीआईपी नेताओं पर भी हमले की आशंका जताई गई है. इसके अलावा सेना एवं पुलिस से सेवानिवृत्त हो चुके उन वरिष्ठ अधिकारियों पर भी हमला हो सकता है जो आतंक से संबंधित जांच में शामिल रहे हैं. खासतौर से खालिस्तान मूवमेंट के समय सक्रिय रहे अधिकारियों पर हमला हो सकता है. खुद दिल्ली पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा भी पुलिस ने बढ़ा दी है. सघन जांच के बाद ही मुख्यालय में लोगों को प्रवेश करने दिया जा रहा है.