नई दिल्ली: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद. कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने झंडा फहराया. इसके बाद उन्होंने कहा कि आज का दिन आजादी के महापर्व पर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का दिन है. हमारे पूर्वजों को याद करने का दिन है. कांग्रेस सद्भावना शांति भाईचारा का संदेश लेकर आने वाले चुनाव में जाएगी.
कार्यक्रम के बाद अनिल चौधरी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर भड़ास निकाली और तानाशाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आज देख सकते हैं देश में क्या स्थिति हो गई है. तानाशाही चल रहा है. पीएम मोदी के भाषण को लेकर काफी उम्मीदें थी, लेकिन उनके भाषण में कुछ खास नहीं था. महिला सुरक्षा को लेकर भी सरकार ने कुछ नहीं किया. जगह-जगह दंगे हो रहे हैं. लाखों लोग बेरोजगार हैं. उम्मीद थी कि शायद आज इन सब बातों पर पीएम मोदी बोले लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया.
चौधरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ. मुख्यमंत्री केजरीवाल हर बार बयानों को पलट कर पेश करते हैं. सिर्फ जब अपना मतलब होता है तो अपनी बात कहने के लिए एक दिन का विधानसभा सत्र बुलाते हैं. लोगों के लिए कोई बात नहीं करते. इन लोगों ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया. दिल्ली में जगह-जगह सड़कें टूटी हैं. आज तक कोई हल नहीं किया गया. सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं.