नई दिल्लीः दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उनमें खाकी का बिलकुल भी खौफ नहीं है. आए दिन वह बड़ी- बड़ी वारदातों के अंजाम देते रहते हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के साकेत कोर्ट में शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे एक निलंबित वकील ने महिला वकील को गोली मार दी. महिला को गंभीर हालत में साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पहली बार नहीं, जब दिल्ली के कोर्ट में गोली चलने की घटना हुई है. इससे पहले कड़कड़डूमा कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और तीस हजारी कोर्ट में भी गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं.
गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की पिछले साल हुई थी हत्या: पिछले साल की ही बात है, जब रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की वकील वेश में आए हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में दिल्ली हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था. इसके बाद कोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को दी गई थी. साथ ही एसीपी रैंक के अधिकारी को कोर्ट की सुरक्षा की निगरानी करने के लिए लगाया गया था.
इससे पहले कोर्ट की सुरक्षा में एएसआई स्तर के पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाता था. साथ ही कोर्ट में स्थित चौकी का इंचार्ज एक सब इंस्पेक्टर स्तर का पुलिसकर्मी होता था. मौजूदा समय में दिल्ली के कोर्ट्स की सुरक्षा की बात करें तो दिल्ली की सभी जिला अदालतों में वर्तमान में कुल 997 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. इसमें 493 सुरक्षा कर्मी, 243 सीआरपीएफ के जवान और 261 दिल्ली पुलिस के जवान शामिल हैं.
दिल्ली के कोर्ट परिसरों में घटी घटनाएं:
1. 21 अप्रैल 2023 को एक सस्पेंडेड वकील ने दूसरी महिला वकील को चार गोलियां मार दीं. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
2. 22 अप्रैल 2022 को रोहिणी कोर्ट में वकील और सुरक्षाकर्मी के बीच बहस के दौरान गोली चली थी. जिसमें दो वकील घायल हुए थे.
3. 24 सितंबर 2021 को रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या की गई थी. जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलवार भी ढेर हो गए थे.
4. 3 दिसंबर 2022 को अरमान नाम के गैंगस्टर ने कड़कड़डूमा कोर्ट के गेट नंबर चार पर हवाई फायरिंग करके सनसनी फैला दी थी.
5. नौ दिसंबर 2021 को रोहिणी कोर्ट परिसर के अंदर कोर्ट नंबर 102 में बम धमाका हुआ था.
6. तीन नवंबर 2019 को तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग विवाद में पुलिसकर्मियों और वकीलों में झड़प के दौरान चली गोली वकील को लगी थी, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था.
7. 23 दिसंबर 2015 को चार हमलवारों ने कड़कड़डूमा कोर्ट के अंदर घुसकर फायरिंग की. जिसमें गोली लगने से दिल्ली पुलिस के एक जवान की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: सागरपुर में 10 लाख की लूट मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली, साइबर क्राइम अधिकारी बनकर वारदात को दिया था अंजाम
ये भी पढ़ें: Firing in Saket Court Complex: साकेत कोर्ट परिसर में महिला वकील को दिनदहाड़े मारी गोली