नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह और 22 जनवरी को लेकर पहले से ही दिल्ली को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में नजर आ रही है. दिल्ली के तमाम संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिल्ली में सुरक्षा के कड़े प्रबंध है. चप्पे चप्पे पर दिल्ली पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. दिल्ली में 8000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जा चुके हैं. इलाकों में रात्रि गश्त करने के आदेश दे दिए गए हैं.
इसी क्रम में रविवार को दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ अजीत कुमार के नेतृत्व में ग्रेटर कैलाश इलाके की एम ब्लॉक मार्केट में पैदल गश्त की गई. ग्रेटर कैलाश एम ब्लॉक मार्केट में की गई पैदल गश्त में मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राजेंद्र शारदा और उनकी टीम भी शामिल हुई .उन्होंने 22जनवरी और गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस का पूरा सहयोग किया.
ये भी पढ़ें :भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में डीडीए ने की गोकुलपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
बता दें कि ग्रेटर कैलाश एम ब्लॉक मार्केट में काफी संख्या में लोग खरीदारी के लिए आते हैं. ऐसे में कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने पूरे मार्केट में पैदल गस्त की. इस मौके पर ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ अजीत कुमार ने मार्केट में आए लोगों और दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि आप दिल्ली पुलिस के आंख और कान बनें.
यदि आपको कोई संदिग्ध चीज या फिर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो तुरंत दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दें क्योंकि आपकी एक जानकारी और सतर्कता से कोई बड़ी घटना टाली जा सकती है .अजीत कुमार ने लोगों से एक नंबर भी साझा करते हुए कहा की यदि आपको पुलिस को कोई जानकारी साझा करनी है तो इस नंबर पर बेझिझक कॉल कर सकते हैं .
ये भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रहेगी कड़ी सुरक्षा, स्पेशल डीजी बनाया है ऐसा घेरा