नई दिल्ली: कोरोना के नए वेरिएंट, संभावित तीसरी लहर और अस्पतालों की तैयारियों को लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक अहम बैठक करेंगे. बैठक सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी जहां मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी, MCD कमिश्नर और सभी जिलों के डीएम समेत सबंधित विभागों के अधिकारी होंगे शामिल.
जानकारी के मुताबिक़ बैठक में दिल्ली में कोरोना की मौजूदा स्थिति और आशंकित स्थिति को लेकर समीक्षा की जाएगी. इसमें अस्पतालों में तैयारियों के अलावा होम आइसोलेशन से संबंधित जानकारी भी ली जाएगी. साथ ही इस संबंध में जिलाधिकारियों को कमर कसने की सलाह दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से जान गंवाने वाली महिला कर्मचारी के परिजनों को केजरीवाल ने सौंपा एक करोड़ का चेक
इससे पहले नए वेरिएंट को लेकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में तीसरी यानी कि ट्रेसिंग टेस्टिंग और ट्रैकिंग की स्ट्रैटेजी अपनाने के विषय में कहा गया है. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों का RTPCR टेस्ट और सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार क्वारंटाइन का भी आदेश है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप