नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में जल्द ही दो नए सेंटर शुरू होने जा रहे हैं. इसके अलावा आईआईटी दिल्ली में छात्रों को उद्यमी बनाने की दिशा में माइनर डिग्री पाठ्यक्रम के तहत छह नए कोर्स शुरू किए जाएंगे.
आईआईटी दिल्ली के फैकल्टी को स्टार्टअप से जुड़ने के लिए ही जल्द एक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. इस कोर्स के तहत छात्रों को एंटरप्रेन्योरशिप से संबंधित जानकारी दी जाएगी.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव ने बताया कि आईआईटी दिल्ली में एक सर्वे किया गया था.
जिसके तहत पाया गया कि यहां पढ़ने वाला हर दूसरा छात्र एंटरप्रेन्योर बनना चाहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए माइनर कोर्स शुरू करने का फैसला किया गया है.
मेथाडोलॉजी और साइबर फिजिकल होगा शुरू
आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव ने बताया कि आईआईटी दिल्ली में जल्द ही दो नए सेंटर शुरू किए जाएंगे. जिसमें सेंटर फॉर ऑटोमोटिव रिसर्च एंड मेथाडोलॉजी और सेंटर फॉर साइबर फिजिकल सिस्टम शुरू किया जाएगा.
सांइस स्ट्रीम होना अनिवार्य
अभी इन दोनों सेंटर में मास्टर डिग्री कोर्स शुरू किया जाएगा. जिसके बाद आने वाले दिनों में डिप्लोमा कोर्स भी होंगे. इसके अलावा इन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए साइंस स्ट्रीम से छात्र का होना अनिवार्य है.