नई दिल्ली: दृष्टिबाधितों के लिए बाजार में ब्रेल लैपटॉप लॉन्च कर दिया गया है. अब भारत में ये किफायती दाम पर मिलेगा. बुधवार को आईआईटी दिल्ली में डॉट बुक नामक ब्रेल लैपटॉप लांच किया गया. संस्थान की तरफ से दावा किया गया है कि येदेश का पहला ब्रेल लैपटॉप है.
आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर बालाकृष्णन ने बताया कि सामाजिक समावेशिता, शिक्षा और रोजगार के समान अवसर जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए डॉट बुक दृष्टिबाधित समुदाय में निश्चित रूप से एक सकारात्मक प्रभाव लाएगा. उन्होंने बताया कि ये लैपटॉप आईआईटी दिल्ली के अलावा नोएडा स्थित क्रितिकल साल्यूशंस, चेन्नई स्थित फीनिक्स मेडिकल सिस्टम, दिल्ली के सक्षम ट्रस्ट एवं वेलकम ट्रस्ट के सहयोग से तैयार किया गया है.इस उत्पाद को डॉटबुक नाम दिया गया है.
डॉटबुक के हैं दो विकल्प
इस लैपटॉपके दो वर्जन बाजार में उतारे गए हैं.इसमें पहले लैपटॉप का नाम डॉटबुक 20पी है, जिसकी कीमत 40 हजार रुपये है.वहीं दूसरे वर्जन का नाम डॉटबुक 40क्यू रखा गया है.इसकी कीमत 60 हजार रुपये है.इस मौके पर मौजूद दृष्टिबाधितछात्रों ने इसका परीक्षण भी किया.इसके दोनों वर्जन में स्क्रीन नहीं है.इसमें लगी ब्रेल लाइन से दृष्टिबाधित छात्रों को टाइप करते समय की-बोर्ड को समझने में सुविधा रहेगी.