ETV Bharat / state

दृष्टिबाधितों के लिए डिजिटल दुनिया को आसान बना देगा ये ब्रेल लैपटॉप - blind world

अब देखने में असमर्थ लोग भी लैपटॉप चला सकेंगे. इनके लिए बाजार में ब्रेल लैपटॉप लॉन्च कर दिया गया है. इस प्रोडक्ट को पांच साल की मेहनत और शोध के बाद तैयार किया गया है.

आईआईटी दिल्ली में दृष्टिबाधितों के लिए ब्रेल लैपटॉप लांच किया गया
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 11:11 AM IST

नई दिल्ली: दृष्टिबाधितों के लिए बाजार में ब्रेल लैपटॉप लॉन्च कर दिया गया है. अब भारत में ये किफायती दाम पर मिलेगा. बुधवार को आईआईटी दिल्ली में डॉट बुक नामक ब्रेल लैपटॉप लांच किया गया. संस्थान की तरफ से दावा किया गया है कि येदेश का पहला ब्रेल लैपटॉप है.

पांच साल की मेहनत और शोध के बाद तैयार किया गया ब्रेल लैपटॉप

आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर बालाकृष्णन ने बताया कि सामाजिक समावेशिता, शिक्षा और रोजगार के समान अवसर जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए डॉट बुक दृष्टिबाधित समुदाय में निश्चित रूप से एक सकारात्मक प्रभाव लाएगा. उन्होंने बताया कि ये लैपटॉप आईआईटी दिल्ली के अलावा नोएडा स्थित क्रितिकल साल्यूशंस, चेन्नई स्थित फीनिक्स मेडिकल सिस्टम, दिल्ली के सक्षम ट्रस्ट एवं वेलकम ट्रस्ट के सहयोग से तैयार किया गया है.इस उत्पाद को डॉटबुक नाम दिया गया है.

डॉटबुक के हैं दो विकल्प

इस लैपटॉपके दो वर्जन बाजार में उतारे गए हैं.इसमें पहले लैपटॉप का नाम डॉटबुक 20पी है, जिसकी कीमत 40 हजार रुपये है.वहीं दूसरे वर्जन का नाम डॉटबुक 40क्यू रखा गया है.इसकी कीमत 60 हजार रुपये है.इस मौके पर मौजूद दृष्टिबाधितछात्रों ने इसका परीक्षण भी किया.इसके दोनों वर्जन में स्क्रीन नहीं है.इसमें लगी ब्रेल लाइन से दृष्टिबाधित छात्रों को टाइप करते समय की-बोर्ड को समझने में सुविधा रहेगी.

undefined

नई दिल्ली: दृष्टिबाधितों के लिए बाजार में ब्रेल लैपटॉप लॉन्च कर दिया गया है. अब भारत में ये किफायती दाम पर मिलेगा. बुधवार को आईआईटी दिल्ली में डॉट बुक नामक ब्रेल लैपटॉप लांच किया गया. संस्थान की तरफ से दावा किया गया है कि येदेश का पहला ब्रेल लैपटॉप है.

पांच साल की मेहनत और शोध के बाद तैयार किया गया ब्रेल लैपटॉप

आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर बालाकृष्णन ने बताया कि सामाजिक समावेशिता, शिक्षा और रोजगार के समान अवसर जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए डॉट बुक दृष्टिबाधित समुदाय में निश्चित रूप से एक सकारात्मक प्रभाव लाएगा. उन्होंने बताया कि ये लैपटॉप आईआईटी दिल्ली के अलावा नोएडा स्थित क्रितिकल साल्यूशंस, चेन्नई स्थित फीनिक्स मेडिकल सिस्टम, दिल्ली के सक्षम ट्रस्ट एवं वेलकम ट्रस्ट के सहयोग से तैयार किया गया है.इस उत्पाद को डॉटबुक नाम दिया गया है.

डॉटबुक के हैं दो विकल्प

इस लैपटॉपके दो वर्जन बाजार में उतारे गए हैं.इसमें पहले लैपटॉप का नाम डॉटबुक 20पी है, जिसकी कीमत 40 हजार रुपये है.वहीं दूसरे वर्जन का नाम डॉटबुक 40क्यू रखा गया है.इसकी कीमत 60 हजार रुपये है.इस मौके पर मौजूद दृष्टिबाधितछात्रों ने इसका परीक्षण भी किया.इसके दोनों वर्जन में स्क्रीन नहीं है.इसमें लगी ब्रेल लाइन से दृष्टिबाधित छात्रों को टाइप करते समय की-बोर्ड को समझने में सुविधा रहेगी.

undefined
Intro:आईआईटी दिल्ली

अब दृष्टि बाधित लोगों के लिए डिजिटल दुनिया इतनी मुश्किल नहीं रह जाएगी जितने कि आमतौर पर अब तक हुआ करती थी क्योंकि अब भारत में किफायती कीमत वाला ब्रेल लैपटॉप लांच कर दिया गया है. बुधवार को आईआईटी दिल्ली में दृष्टि बाधित लोगों के लिए डॉट बुक नामक ब्रेल लैपटॉप लांच किया गया.




Body:दृष्टि बाधित लोगों के लिए आईआईटी दिल्ली ने डॉट बुक नामक डिजिटल सुविधाओं से परिपूर्ण एक किफायती रेफ्रेशेबल ब्रेल डिस्प्ले तकनीक को विकसित किया है .

आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर बालाकृष्णन ने बताया कि सामाजिक समावेशिता , शिक्षा और रोजगार के समान अवसर जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए डॉट बुक दृष्टिबाधित समुदाय में निश्चित रूप से एक सकारात्मक प्रभाव लाएगा.

डॉट बुक के दो विकल्प डॉटबुक 20P और डॉटबूक 40Q लांच किए जा रहे हैं.

वर्तमान में 40 सेल रिफ्रेशबल ब्रेल की औसतन कीमत 2500 यू एस डॉलर है. जो भारत जैसे देश में उपयोगकर्ताओं के लिए महंगी है.

डॉट बुक आईआईटी दिल्ली की शेप मेमोरी अलॉय टेक्नोलॉजी पर आधारित है जो लागत को लगभग 60% कम करने में मदद करती है और लाखों दृष्टिबाधितों के लिए उपलब्ध बनाने में मदद करता है . गौरतलब है कि दुनिया की दृष्टि बाधित आबादी में 90 से अधिक का योगदान कम आय वाले देश करते हैं.

प्रोफेसर बालाकृष्णन ने बताया कि डॉट बुक के द्वारा हमारा लक्ष्य दृष्टिबाधित व्यक्तियों को कार्यालय या शैक्षणिक वातावरण में मदद करना है . डॉट बुक मैं ईमेल केलकुलेटर वेब ब्राउजर शामिल है .

खास बात यह है कि यह ब्रेड लैपटॉप थर्ड पार्टी एप्स के साथ एकीकरण की अनुमति देता है यह विशेष रूप से निर्मित और कई उपयोगकर्ता परीक्षणों पर आधारित है जिसमें उपयोगकर्ता के आधार पर कई छोटी जरूरतों प्राथमिकताओं का ध्यान रखा जाता है.




Conclusion:भारत में विभिन्न दृष्टि बाधित उपयोगकर्ताओं के द्वारा किए गए ट्रायल के आधार पर डिजाइन में जरूरी बदलाव लाए गए. डॉट बुक मार्च 2019 से बुक किया जा सकता है इस साल के अंत में डॉट बुक की डिलीवरी शुरू होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.