ETV Bharat / state

IGNOU 36th convocation: इग्नू के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय

इग्नू के 36वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी हो गई है. सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दिसंबर 2021 और जून 2022 तक अपने डिग्री और डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को डिग्रियां देंगे.

IGNOU
IGNOU
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 9:23 PM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का 36वा दीक्षांत समारोह सोमवार को दिल्ली के मैदानगढ़ी स्थित मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समारोह की मुख्य अतिथि और केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे. इग्नू मुख्यालय के अलावा देश के अन्य राज्यों में स्थित 36 अन्य क्षेत्रीय केंद्रों पर भी दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा.

दिसंबर 2021 और जून 2022 तक अपने डिग्री व डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को डिग्रियां दी जाएगी. इग्नू मुख्यालय व सभी क्षेत्रीय केंद्रों के विद्यार्थियों को मिलाकर कुल दो लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन व ऑफलाइन डिग्रियां दी जाएगी.

20 मार्च तक हुआ था रजिस्ट्रेशनः इग्नू ने दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 20 मार्च तक रखी थी. इस दौरान जिन विद्यार्थियों ने समारोह में शामिल होने के लिए भुगतान करके पंजीकरण करा लिया है. वे छात्र समारोह में शामिल हो सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः Global Warming: समुद्र के स्तर में 1.1 मीटर की संभावित वृद्धि, महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र को बड़ा खतरा

सभी तैयारियां पूरीः इस दौरान कुछ छात्रों को ऑफलाइन माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के हाथों भी डिग्रियां दी जाएगी. इग्नू के कुलपति प्रोफ़ेसर नागेश्वर राव ने बताया कि दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुबह 10:30 बजे से इग्नू के कन्वेंशन सेंटर स्थित सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा.

समारोह में शामिल होने वाले छात्रों के लिए पोशाक के तौर पर सफेद या क्रीम रंग की कमीज और छात्राओं के लिए सफेद या क्रीम रंग की सलवार कमीज, साड़ी या सलवार कुर्ता निर्धारित किया गया है. समारोह का सीधा प्रसारण इग्नू के स्वयं प्रभा चैनल इग्नू वेबसाइट, इग्नू के फेसबुक पेज और दूरदर्शन चैनल पर भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः motivation workshop: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को डॉ. चिन्मय पंड्या ने दिया मूल मंत्र

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का 36वा दीक्षांत समारोह सोमवार को दिल्ली के मैदानगढ़ी स्थित मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समारोह की मुख्य अतिथि और केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे. इग्नू मुख्यालय के अलावा देश के अन्य राज्यों में स्थित 36 अन्य क्षेत्रीय केंद्रों पर भी दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा.

दिसंबर 2021 और जून 2022 तक अपने डिग्री व डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को डिग्रियां दी जाएगी. इग्नू मुख्यालय व सभी क्षेत्रीय केंद्रों के विद्यार्थियों को मिलाकर कुल दो लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन व ऑफलाइन डिग्रियां दी जाएगी.

20 मार्च तक हुआ था रजिस्ट्रेशनः इग्नू ने दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 20 मार्च तक रखी थी. इस दौरान जिन विद्यार्थियों ने समारोह में शामिल होने के लिए भुगतान करके पंजीकरण करा लिया है. वे छात्र समारोह में शामिल हो सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः Global Warming: समुद्र के स्तर में 1.1 मीटर की संभावित वृद्धि, महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र को बड़ा खतरा

सभी तैयारियां पूरीः इस दौरान कुछ छात्रों को ऑफलाइन माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के हाथों भी डिग्रियां दी जाएगी. इग्नू के कुलपति प्रोफ़ेसर नागेश्वर राव ने बताया कि दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुबह 10:30 बजे से इग्नू के कन्वेंशन सेंटर स्थित सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा.

समारोह में शामिल होने वाले छात्रों के लिए पोशाक के तौर पर सफेद या क्रीम रंग की कमीज और छात्राओं के लिए सफेद या क्रीम रंग की सलवार कमीज, साड़ी या सलवार कुर्ता निर्धारित किया गया है. समारोह का सीधा प्रसारण इग्नू के स्वयं प्रभा चैनल इग्नू वेबसाइट, इग्नू के फेसबुक पेज और दूरदर्शन चैनल पर भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः motivation workshop: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को डॉ. चिन्मय पंड्या ने दिया मूल मंत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.