ETV Bharat / state

कोई अपनी जाति से नहीं पहचाना जाना चाहता तो यह उसका अधिकार: दिल्ली हाई कोर्ट - Appeal to update father surname

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) को आदेश दिया है कि वह दो भाइयों के दसवीं और बारहवीं क्लास के सर्टिफिकेट में उनके पिता के सरनेम को अपडेट करवाने के अनुरोध पर अमल करे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 12:46 PM IST

नई दिल्ली: सम्मान के साथ जीने के अधिकार में जातिवाद से बंधा न होना भी शामिल है. यह कहते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को निर्देश दिया कि वह अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले दो भाइयों के अनुरोध पर अमल करे, जो दसवीं और बारहवीं क्लास के सर्टिफिकेट में अपने पिता के सरनेम को अपडेट करवाना चाहते हैं.

अदालत ने कहा कि उनके पिता ने सामाजिक सोच के कारण अपना सरनेम बदल दिया है. जस्टिस मिनी पुष्करणा ने कहा कि सीबीएसई का सर्टिफिकेट में जरूरी बदलाव करने से इनकार करना पूरी तरह से गलत है. यदि कोई व्यक्ति पक्षपात से बचने के लिए किसी विशेष जाति के साथ पहचाना जाना नहीं चाहता है तो वह ऐसा करने का अधिकार रखता है. कोर्ट ने कहा कि पहचान का अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार का एक आंतरिक
हिस्सा है.

ये भी पढ़ें: Delhi High court: राजधानी के सभी जिला न्यायालयों में होगी हाइब्रिड सुनवाई

याचिका के जवाब में सीबीएसई ने कहा था कि सरनेम में बदलाव से याचिकाकर्ताओं की जाति में बदलाव होगा, जिसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. कोर्ट ने साफ किया कि पिता के सरनेम में बदलाव से याचिकाकर्ताओं की जाति में परिवर्तन नहीं होगा या उन्हें किसी आरक्षण या किसी अन्य लाभ का फायदा उठाने की इजाजत नहीं होगी जो केवल अपडेटेड जाति-सरनेम के लिए उपलब्ध हो सकता है. याचिकाकर्ता भाइयों ने कोर्ट को बताया था कि उनके पिता ने अपने सरनेम के आधार पर दिन-प्रतिदिन होने वाले जातिगत अत्याचारों के कारण उसे बदलने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें: 103 दिन बाद पति से मिली तो दरवाजे पर पुलिस खड़ी देखती-सुनती रही, सिसोदिया की पत्नी का छलका दर्द

नई दिल्ली: सम्मान के साथ जीने के अधिकार में जातिवाद से बंधा न होना भी शामिल है. यह कहते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को निर्देश दिया कि वह अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले दो भाइयों के अनुरोध पर अमल करे, जो दसवीं और बारहवीं क्लास के सर्टिफिकेट में अपने पिता के सरनेम को अपडेट करवाना चाहते हैं.

अदालत ने कहा कि उनके पिता ने सामाजिक सोच के कारण अपना सरनेम बदल दिया है. जस्टिस मिनी पुष्करणा ने कहा कि सीबीएसई का सर्टिफिकेट में जरूरी बदलाव करने से इनकार करना पूरी तरह से गलत है. यदि कोई व्यक्ति पक्षपात से बचने के लिए किसी विशेष जाति के साथ पहचाना जाना नहीं चाहता है तो वह ऐसा करने का अधिकार रखता है. कोर्ट ने कहा कि पहचान का अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार का एक आंतरिक
हिस्सा है.

ये भी पढ़ें: Delhi High court: राजधानी के सभी जिला न्यायालयों में होगी हाइब्रिड सुनवाई

याचिका के जवाब में सीबीएसई ने कहा था कि सरनेम में बदलाव से याचिकाकर्ताओं की जाति में बदलाव होगा, जिसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. कोर्ट ने साफ किया कि पिता के सरनेम में बदलाव से याचिकाकर्ताओं की जाति में परिवर्तन नहीं होगा या उन्हें किसी आरक्षण या किसी अन्य लाभ का फायदा उठाने की इजाजत नहीं होगी जो केवल अपडेटेड जाति-सरनेम के लिए उपलब्ध हो सकता है. याचिकाकर्ता भाइयों ने कोर्ट को बताया था कि उनके पिता ने अपने सरनेम के आधार पर दिन-प्रतिदिन होने वाले जातिगत अत्याचारों के कारण उसे बदलने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें: 103 दिन बाद पति से मिली तो दरवाजे पर पुलिस खड़ी देखती-सुनती रही, सिसोदिया की पत्नी का छलका दर्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.