ETV Bharat / state

अभिनंदन का इंतजार हुआ खत्म, वतन वापस लौटे IAF विंग कमांडर

पाकिस्तान आर्मी की ओर से बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया है. विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वतन वापसी पर पूरा देश खुश है.

author img

By

Published : Mar 2, 2019, 5:19 AM IST

अभिनंदन की भारत वापसी पर जश्न का माहौल

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान वतन वापस लौट आए हैं. पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने के बाद वह पाकिस्तान के कब्जे में थे. पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन वर्धमान को भारत को सौंप दिया.

विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत में अटारी बॉर्डर पर हजारों लोग ढोल-नगाड़े, पोस्टर और हार-फूल लेकर पहुंचे हुए थे. वीर पायलट अभिनन्दन की वतन वापसी पर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

'लोगों को गर्व'
लोगों का कहना है कि हमारे देश के लिये ये बेहद ही गर्व की बात है कि हमारा वायुसेना का वीर नापाक मनसूबे रखने वाले पाक को मुहतोड़ जवाब देकर सकुशल स्वेदश लौट आया है. अब हम चैन की नींद सो सकेंगे.

अभिनंदन की भारत वापसी पर जश्न का माहौल

'खत्म हुआ बेसब्री भरा इंतजार'
लोगों का कहना है कि हम बता नहीं सकते कि कितने खुश हैं और सुबह से ही अभिनंदन के इंतजार में थे और लगातार अन्य टीवी चैनलों पर नजरें गड़ाये हुए थे कि बस एक बार अभिनंदन की झलक दिख जाए ताकि मन को शान्ति मिल सके. दिल्ली के युवाओं में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है. अभिनन्दन के वतन में हार्दिक अभिनंदन किये जाने की खुशी में जगह- जगह भारत माता की नारे लगाये गए. लोगों का कहना कि अभिनंदन ने पूरे देश को एकता की सूत्र में पिरो दिया.

'घुटने टेकने को मजबूर हुआ पाक'
लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पाक को घुटने टेकने पर काफी मजबूर कर दिया. हमारा वायुसेना का वीर जाबांज आज हमारी सरजमी पर दोबारा वापिस लौट आया है.

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान वतन वापस लौट आए हैं. पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने के बाद वह पाकिस्तान के कब्जे में थे. पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन वर्धमान को भारत को सौंप दिया.

विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत में अटारी बॉर्डर पर हजारों लोग ढोल-नगाड़े, पोस्टर और हार-फूल लेकर पहुंचे हुए थे. वीर पायलट अभिनन्दन की वतन वापसी पर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

'लोगों को गर्व'
लोगों का कहना है कि हमारे देश के लिये ये बेहद ही गर्व की बात है कि हमारा वायुसेना का वीर नापाक मनसूबे रखने वाले पाक को मुहतोड़ जवाब देकर सकुशल स्वेदश लौट आया है. अब हम चैन की नींद सो सकेंगे.

अभिनंदन की भारत वापसी पर जश्न का माहौल

'खत्म हुआ बेसब्री भरा इंतजार'
लोगों का कहना है कि हम बता नहीं सकते कि कितने खुश हैं और सुबह से ही अभिनंदन के इंतजार में थे और लगातार अन्य टीवी चैनलों पर नजरें गड़ाये हुए थे कि बस एक बार अभिनंदन की झलक दिख जाए ताकि मन को शान्ति मिल सके. दिल्ली के युवाओं में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है. अभिनन्दन के वतन में हार्दिक अभिनंदन किये जाने की खुशी में जगह- जगह भारत माता की नारे लगाये गए. लोगों का कहना कि अभिनंदन ने पूरे देश को एकता की सूत्र में पिरो दिया.

'घुटने टेकने को मजबूर हुआ पाक'
लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पाक को घुटने टेकने पर काफी मजबूर कर दिया. हमारा वायुसेना का वीर जाबांज आज हमारी सरजमी पर दोबारा वापिस लौट आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.