ETV Bharat / state

Ghaziabad Murder Case : शक के चलते पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार, वेब सीरीज देखकर वारदात को दिया था अंजाम - एनसीआर अपराध समाचार

गाजियाबाद में पत्नी की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपनी पत्नी को मारने के लिए कई वेब सीरीज को देखा, ताकि पत्नी ही हत्या करके वह कैसे बच सकता है. लेकिन पुलिस ने मैनुअल सर्विलांस के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ncr news
पति ने पत्नी का गला घोंटा
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 6:58 AM IST

जानकारी देते हुए डीसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक पति ने अपनी पत्नी को खत्म करने की ऐसी साजिश बनाई, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है. आरोपी पति चुपचाप महिला के मायके में दाखिल हुआ और वहां से पत्नी की हत्या करके वापस घर आ गया. आरोपी पति ने पत्नी को मारने से पहले कई वेब सीरीज के कंटेंट की ध्यान से स्टडी की थी.

मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है, जहां पर 22 मार्च को एक महिला की लाश मायके के एक कमरे से बरामद हुई थी. मृतिका की शादी तीन महीने पहले हुई थी. कुछ समय बाद ही महिला के चाचा की मृत्यु हो गई. इसके चलते वह अपने मायके आ गई थी. इसके बाद से वह वापस नहीं जा रही थी. ऐसे में पति महिला को बार-बार फोन किया, लेकिन वह वापस नहीं गई. इसके बाद पति गुस्से में आ गया और उसने मायके में ही पत्नी की हत्या करने की साजिश रची. इसके लिए उसने कई वेब सीरीज देखनी शुरू की, जिसमें उसने ऐसे कंटेंट को ध्यान से देखा जिसमें वह हत्या के बाद खुद को बचा सकता था. इस दौरान उसे एक आइडिया आया कि कैसे वह मायके में जाकर मृतिका की हत्या कर देगा और किसी को उस पर शक भी नहीं होगा.

22 मार्च को आरोपी पति तड़के सुबह अपनी ससुराल पहुंचा और वहां पर गुपचुप तरीके से दीवार फांदकर अंदर दाखिल हो गया. उसे पता था कि पत्नी के कमरे में जाने के लिए दीवार फांदकर आसानी से जाया जा सकता है. बस फिर क्या था वो कमरे में गया और वहां हत्या कर दी. आरोपी अपना मोबाइल फोन भी अपने साथ नहीं ले गया था. मगर मैनुअल सर्विलांस और सीसीटीवी की टाइमलाइन पर काम करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें : Greater Noida: आवारा कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला, दादा ने बड़ी मुश्किल से बचाया, वीडियो आया सामने

आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया है कि पत्नी जब अपने मायके में थी, तो उस दौरान आरोपी के पिता की मौत हो गई थी, लेकिन उस पर भी पत्नी नहीं आई थी. इसके अलावा उसे पत्नी के चरित्र पर भी शक हो गया था. लिहाजा उसने मायके में ही अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने की प्लानिंग बनाई थी. उसे लगता था कि अगर मृतिका मायके में मर जाएगी तो किसी को उस पर शक नहीं होगा. उसकी मोबाइल की लोकेशन भी पुलिस को न मिले, इसलिए मोबाइल फोन अपने साथ नहीं ले गया था.

ये भी पढ़ें : 3 करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में फरार भगोड़े को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

जानकारी देते हुए डीसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक पति ने अपनी पत्नी को खत्म करने की ऐसी साजिश बनाई, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है. आरोपी पति चुपचाप महिला के मायके में दाखिल हुआ और वहां से पत्नी की हत्या करके वापस घर आ गया. आरोपी पति ने पत्नी को मारने से पहले कई वेब सीरीज के कंटेंट की ध्यान से स्टडी की थी.

मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है, जहां पर 22 मार्च को एक महिला की लाश मायके के एक कमरे से बरामद हुई थी. मृतिका की शादी तीन महीने पहले हुई थी. कुछ समय बाद ही महिला के चाचा की मृत्यु हो गई. इसके चलते वह अपने मायके आ गई थी. इसके बाद से वह वापस नहीं जा रही थी. ऐसे में पति महिला को बार-बार फोन किया, लेकिन वह वापस नहीं गई. इसके बाद पति गुस्से में आ गया और उसने मायके में ही पत्नी की हत्या करने की साजिश रची. इसके लिए उसने कई वेब सीरीज देखनी शुरू की, जिसमें उसने ऐसे कंटेंट को ध्यान से देखा जिसमें वह हत्या के बाद खुद को बचा सकता था. इस दौरान उसे एक आइडिया आया कि कैसे वह मायके में जाकर मृतिका की हत्या कर देगा और किसी को उस पर शक भी नहीं होगा.

22 मार्च को आरोपी पति तड़के सुबह अपनी ससुराल पहुंचा और वहां पर गुपचुप तरीके से दीवार फांदकर अंदर दाखिल हो गया. उसे पता था कि पत्नी के कमरे में जाने के लिए दीवार फांदकर आसानी से जाया जा सकता है. बस फिर क्या था वो कमरे में गया और वहां हत्या कर दी. आरोपी अपना मोबाइल फोन भी अपने साथ नहीं ले गया था. मगर मैनुअल सर्विलांस और सीसीटीवी की टाइमलाइन पर काम करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें : Greater Noida: आवारा कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला, दादा ने बड़ी मुश्किल से बचाया, वीडियो आया सामने

आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया है कि पत्नी जब अपने मायके में थी, तो उस दौरान आरोपी के पिता की मौत हो गई थी, लेकिन उस पर भी पत्नी नहीं आई थी. इसके अलावा उसे पत्नी के चरित्र पर भी शक हो गया था. लिहाजा उसने मायके में ही अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने की प्लानिंग बनाई थी. उसे लगता था कि अगर मृतिका मायके में मर जाएगी तो किसी को उस पर शक नहीं होगा. उसकी मोबाइल की लोकेशन भी पुलिस को न मिले, इसलिए मोबाइल फोन अपने साथ नहीं ले गया था.

ये भी पढ़ें : 3 करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में फरार भगोड़े को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.