नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज में कैंपस में 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार किया है. इस आइसोलेशन सेंटर में आज से कोविड संक्रमित मरीज़ों की भर्ती शुरू होगी. हालांकि यहां 70 वर्ष से कम आयु के केवल माइल्ड और मॉडरेट सिम्टम्स वाले मरीजों को एडमिट किया जाएगा. बता दें कि लक्ष्मीबाई कॉलेज की एक शिक्षक संगीता शर्मा कि गत सप्ताह कोविड के चलते हुई मौत के बाद यह सेंटर उन्हें समर्पित किया गया है.
100 बेड्स का आइसोलेशन सेंटर
बता दें कि लक्ष्मी बाई कॉलेज में आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने को लेकर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रत्युषा वत्सल ने कहा कि जिला निदेशक की अनुमति से और एनजीओ के सहयोग से इस सेंटर को तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम यहां गंभीर स्थिति में आने वाले मरीजों को जरूरी सुविधाएं नहीं दे सकते. इसीलिए केवल मॉडरेट और माइल्ड सिम्पटम वाले मरीजों को ही यहां भर्ती दी जाएगी. हालांकि उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की व्यवस्था भी वह कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-सीएम केजरीवाल ने COVID 19 वैक्सीन की दूसरी डोज ली
केवल माइल्ड और मोडरेट सिम्पटम वाले मरीजों की होगी भर्ती
वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना में अस्पतालों की हो रही स्थिति को देखते हुए उन्हें विचार आया है कि एक साल से शैक्षिक संस्थान बंद हैं. ऐसे में यदि उनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर है तो क्यों ना उसे मरीजों की सहायता के लिए उपयोग में लाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि माइल्ड मॉडरेट लक्षण वाले मरीजों की भर्ती यदि यहां ले ली जाती है तो अस्पतालों से काफी बोझ कम हो जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि इस आइसोलेशन सेंटर में मरीजों के खाने पीने की जरूरी सुविधाएं, मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल, बैरिकेडिंग आदि सभी चीजें मुहैया कराई गई हैं. इसके अलावा हेल्थ और वैलनेस सेंटर को ऑफिस में तब्दील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-वैक्सीनेशन को लेकर आज शाम 4 बजे सीएम केजरीवाल करेंगे बैठक
डॉक्टर्स की टीम भी तैयार
उन्होंने कहा कि आइसोलेशन सेंटर के रखरखाव में अशोक विहार के स्थानीय निवासियों की काफी सहायता मिली. उन्होंने कहा कि उनके पास डॉक्टर्स और नर्सेस की एक टीम भी है जिनके रहने की सुविधा भी कैंपस में कर दी गई है. बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में भी दिल्ली सरकार और इस्कॉन मंदिर के सहयोग से 180 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार किया जा रहा है.