ETV Bharat / state

Delhi Weather: उमस भरी गर्मी से दिल्लीवासियों को कब मिलेगी राहत?, जानें मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव से.. - दिल्ली मौसम की जानकारी

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले 6 द‍िनों तक हल्‍की से मध्‍यम बार‍िश की संभावना जताई है. वहीं कल बुधवार को मध्‍यम बारिश होने का अनुमान है. इससे दिल्लीवासियों को गर्मी में कुछ राहत जरूर म‍िलने की उम्‍मीद है.

उमस भरी गर्मी से दिल्लीवासियों को कब मिलेगी राहत
उमस भरी गर्मी से दिल्लीवासियों को कब मिलेगी राहत
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 9:40 AM IST

Updated : Jul 4, 2023, 5:47 PM IST

उमस भरी गर्मी से दिल्लीवासियों को कब मिलेगी राहत

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR समेत पूरे भारत में मॉनसून पहुंच गया है. देश के कई राज्यों में मॉनसून की बार‍िश के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के लोग अभी भी इससे वंचित हैं. पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद एक बार फिर यहां लोगों को गर्मी सताने लगी है. ऐसे में दिल्ली के मौसम को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने सीनियर साइंटिस्ट कुलदीप श्रीवास्तव से खास बातचीत की. उन्होंने कहा है कि राजधानी में कल बुधवार को लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिलेगी, लेकिन उसके बाद फिर से तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है.

मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली में इस हफ्ते भी तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने की संभावना है. इसके अलावा मंगलवार 4 जुलाई को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में आज बूंदाबांदी भी हो सकती है. हालांकि बूंदाबांदी के बाद आज कोई उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि कल 5 जुलाई को मौसम थोड़ी राहत जरूर देगा लेकिन 6-7 जुलाई के बाद फिर तापमान बढ़ता हुआ नजर आएगा.

दिल्ली में बार‍िश का अनुमान: आईएमडी के मुताब‍िक, 4 से 7 जुलाई तक द‍िल्ली में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान हल्की से मध्‍यम बार‍िश की संभावना जताई है. साथ ही अगले 5 द‍िनों में तापमान में बड़ी ग‍िरावट आने की उम्‍मीद है. इस दौरान ग‍िरावट दर्ज होने के साथ तापमान 34 और 35 ड‍िग्री तक रहने का अनुमान है. सप्‍ताह के आख‍िरी दो द‍िन 8 और 9 जुलाई को बार‍िश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान है. यानी अगले 6 द‍िनों तक दिल्ली में हल्‍की और मध्‍यम बार‍िश होगी. इससे दिल्लीवासियों को गर्मी में कुछ राहत जरूर म‍िलने की उम्‍मीद है.

इससे पहले मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री रहा. वहीं, पीतमपुरा इलाके में 40.5 डिग्री के साथ सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: 100 किलोमीटर में बारिश की भविष्यवाणी का ऐतिहासिक तरीका, रियासतकालीन तरीके से आज होगा मौसम का अनुमान

हवा में प्रदूषण का लेवल बढ़ा: राजधानी में बार‍िश नहीं होने की वजह से हवा में प्रदूषण का लेवल बढ़ गया है. बीते कुछ दिनों पहले बार‍िश और हवा की वजह से वायु गुणवत्‍ता स्‍तर संतोषजनक कैटेगरी में पहुंच गया था. लेक‍िन अब प‍िछले 24 घंटे में द‍िल्‍ली का एक्‍यूआई (AQI) 118 र‍िकॉर्ड क‍िया गया है, जो क‍ि मध्‍यम श्रेणी का माना जाता है. वहीं 2 दिन से बारिश ना होने के चलते प्रदूषण लेवल भी काफी बढ़ रहा है, जिसकी वजह से बुजुर्ग लोगों को काफी दिक्कत भी हो रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज फिर होगी बारिश, जानें मौसम विभाग का अपडेट

उमस भरी गर्मी से दिल्लीवासियों को कब मिलेगी राहत

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR समेत पूरे भारत में मॉनसून पहुंच गया है. देश के कई राज्यों में मॉनसून की बार‍िश के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के लोग अभी भी इससे वंचित हैं. पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद एक बार फिर यहां लोगों को गर्मी सताने लगी है. ऐसे में दिल्ली के मौसम को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने सीनियर साइंटिस्ट कुलदीप श्रीवास्तव से खास बातचीत की. उन्होंने कहा है कि राजधानी में कल बुधवार को लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिलेगी, लेकिन उसके बाद फिर से तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है.

मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली में इस हफ्ते भी तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने की संभावना है. इसके अलावा मंगलवार 4 जुलाई को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में आज बूंदाबांदी भी हो सकती है. हालांकि बूंदाबांदी के बाद आज कोई उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि कल 5 जुलाई को मौसम थोड़ी राहत जरूर देगा लेकिन 6-7 जुलाई के बाद फिर तापमान बढ़ता हुआ नजर आएगा.

दिल्ली में बार‍िश का अनुमान: आईएमडी के मुताब‍िक, 4 से 7 जुलाई तक द‍िल्ली में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान हल्की से मध्‍यम बार‍िश की संभावना जताई है. साथ ही अगले 5 द‍िनों में तापमान में बड़ी ग‍िरावट आने की उम्‍मीद है. इस दौरान ग‍िरावट दर्ज होने के साथ तापमान 34 और 35 ड‍िग्री तक रहने का अनुमान है. सप्‍ताह के आख‍िरी दो द‍िन 8 और 9 जुलाई को बार‍िश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान है. यानी अगले 6 द‍िनों तक दिल्ली में हल्‍की और मध्‍यम बार‍िश होगी. इससे दिल्लीवासियों को गर्मी में कुछ राहत जरूर म‍िलने की उम्‍मीद है.

इससे पहले मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री रहा. वहीं, पीतमपुरा इलाके में 40.5 डिग्री के साथ सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: 100 किलोमीटर में बारिश की भविष्यवाणी का ऐतिहासिक तरीका, रियासतकालीन तरीके से आज होगा मौसम का अनुमान

हवा में प्रदूषण का लेवल बढ़ा: राजधानी में बार‍िश नहीं होने की वजह से हवा में प्रदूषण का लेवल बढ़ गया है. बीते कुछ दिनों पहले बार‍िश और हवा की वजह से वायु गुणवत्‍ता स्‍तर संतोषजनक कैटेगरी में पहुंच गया था. लेक‍िन अब प‍िछले 24 घंटे में द‍िल्‍ली का एक्‍यूआई (AQI) 118 र‍िकॉर्ड क‍िया गया है, जो क‍ि मध्‍यम श्रेणी का माना जाता है. वहीं 2 दिन से बारिश ना होने के चलते प्रदूषण लेवल भी काफी बढ़ रहा है, जिसकी वजह से बुजुर्ग लोगों को काफी दिक्कत भी हो रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज फिर होगी बारिश, जानें मौसम विभाग का अपडेट

Last Updated : Jul 4, 2023, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.