ETV Bharat / state

गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, छह IAS और एक IPS अधिकारी का तबादला - TRANSFER OF IAS AND IPS OFFICERS

केंद्रीय गृह मंत्रलाय ने बुधवार को छह आईएएस और एक आईपीएस अधिकारी का तबादला किया है. इसमें से कुल दो अधिकारियों का ट्रांसफर दिल्ली में किया गया है. यह सभी अधिकारी एजीएमयूटी कैडर के हैं.

D
D
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 8:29 PM IST

नई दिल्ली: देश के सात वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि जिन आईएएस अधिकारियों और एक आईपीएस अधिकारी के तबादले किए गए हैं, वह अपनी नई जिम्मेदारी को तत्काल प्रभाव से ले. आदेश में सात वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी लिस्ट में जारी किए गए हैं.

लिस्ट में सबसे पहला नाम वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता का है. इन्हें दिल्ली बुलाया गया है. मनीष 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. दिल्ली में आईएएस और वरिष्ठ अधिकारी मधुप व्यास को दिल्ली से मिजोरम ट्रांसफर किया गया है. मधुप व्यास 2000 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. आईएएस अधिकारी अमजद को मिजोरम से हटाकर अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर किया गया है. अमजद 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. आईएएस अधिकारी संजय कुमार झा को अंडमान निकोबार से ट्रांसफर कर दिल्ली बुलाया गया है. झा 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. डी. मणिकंदन, आईएएस अधिकारी को पुडुचेरी भेजा गया है. वह (एजीएमयूटी: 2010) बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

ट्रांसफर किये गए सभी अधिकारियों की लिस्ट
ट्रांसफर किये गए सभी अधिकारियों की लिस्ट

इन अधिकारीयों को बुलाया गया दिल्ली

आईएएस अधिकारी अरुण मिश्रा को मिजोरम से दिल्ली ट्रांसफर किया गया है. वहीं, गृह मंत्रालय के आदेश पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजेंद्र सिंह सागर को अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली बुलाया गया है. सागर 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. बतातें चले कि यह 6 आईएएस और एक आईपीएस अधिकारी एजीएमयूटी कैडर के हैं.

नई जिम्मेदारी में होंगे यह अधिकारी

गृह मंत्रालय की ओर से जिन 6 आईएएस अधिकारी और एक आईपीएस अधिकारी का तबादला किया गया है. उन्हें प्रदेश की मुख्य विभाग में मुख्य जिम्मेदारी दी जाएगी. हालांकि कौन सी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी, अभी इसकी जानकारी गृह मंत्रालय की ओर से नहीं दी गई है.

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: रेसलर विनेश फोगाट ने कहा- लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं WFI अध्यक्ष

नई दिल्ली: देश के सात वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि जिन आईएएस अधिकारियों और एक आईपीएस अधिकारी के तबादले किए गए हैं, वह अपनी नई जिम्मेदारी को तत्काल प्रभाव से ले. आदेश में सात वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी लिस्ट में जारी किए गए हैं.

लिस्ट में सबसे पहला नाम वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता का है. इन्हें दिल्ली बुलाया गया है. मनीष 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. दिल्ली में आईएएस और वरिष्ठ अधिकारी मधुप व्यास को दिल्ली से मिजोरम ट्रांसफर किया गया है. मधुप व्यास 2000 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. आईएएस अधिकारी अमजद को मिजोरम से हटाकर अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर किया गया है. अमजद 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. आईएएस अधिकारी संजय कुमार झा को अंडमान निकोबार से ट्रांसफर कर दिल्ली बुलाया गया है. झा 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. डी. मणिकंदन, आईएएस अधिकारी को पुडुचेरी भेजा गया है. वह (एजीएमयूटी: 2010) बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

ट्रांसफर किये गए सभी अधिकारियों की लिस्ट
ट्रांसफर किये गए सभी अधिकारियों की लिस्ट

इन अधिकारीयों को बुलाया गया दिल्ली

आईएएस अधिकारी अरुण मिश्रा को मिजोरम से दिल्ली ट्रांसफर किया गया है. वहीं, गृह मंत्रालय के आदेश पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजेंद्र सिंह सागर को अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली बुलाया गया है. सागर 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. बतातें चले कि यह 6 आईएएस और एक आईपीएस अधिकारी एजीएमयूटी कैडर के हैं.

नई जिम्मेदारी में होंगे यह अधिकारी

गृह मंत्रालय की ओर से जिन 6 आईएएस अधिकारी और एक आईपीएस अधिकारी का तबादला किया गया है. उन्हें प्रदेश की मुख्य विभाग में मुख्य जिम्मेदारी दी जाएगी. हालांकि कौन सी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी, अभी इसकी जानकारी गृह मंत्रालय की ओर से नहीं दी गई है.

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: रेसलर विनेश फोगाट ने कहा- लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं WFI अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.