ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, पुलिसकर्मियों को सराहा

गृह मंत्री अमित शाह करीब 12 बजे दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे. इस कार्यक्रम में एक वीडियो के जरिये पुलिस ने गृह मंत्री को दिखाया कि किस तरीके से पुलिस ने कोरोना काल में राशन, खाना और दवाइयां पहुंचाने का काम किया. इसके अलावा मजदूरों के पलायन को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Amit Shah in Delhi Police headquarter
पुलिस मुख्यालय पहुंचे अमित शाह
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 4:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था और अपराध को लेकर पुलिस द्वारा किये जा रहे काम की समीक्षा के लिए गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने किसान प्रदर्शन को लेकर पुलिस द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी हासिल की. इस मौके पर उन्होंने कोरोना योद्धा रहे पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. साथ ही ई-बीट बुक को भी लॉन्च किया.

गृह मंत्री अमित शाह करीब 12 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचे. इससे पूर्व गृह राज्यमंत्री जी. किशनरेड्डी और गृह सचिव अजय भल्ला भी कार्यक्रम के लिए पहुंचे. इस कार्यक्रम में एक वीडियो के जरिये पुलिस ने गृह मंत्री को दिखाया कि किस तरीके से पुलिस ने कोरोना काल में राशन, खाना और दवाइयां पहुंचाने का काम किया. इसके अलावा मजदूरों के पलायन को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

गृह मंत्री ने किया सम्मानित

गृह मंत्री को बताया गया कि 30 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो गई, जबकि लगभग आठ हजार पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण हुआ. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने कोरोना पीड़ितों के लिए प्लाज़्मा डोनेट किया. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. इसके अलावा बेहतरीन काम करने वालों को पदोन्नति देकर भी सम्मानित किया गया.

'पुलिस ने जीता लोगों का विश्वास'

इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना काल में दिल्ली पुलिस ने बेहतरीन काम कर लोगों का विश्वास जीता है. 2020 के चुनौतीपूर्ण वर्ष में पुलिस ने सभी परीक्षाएं उतीर्ण की. इनमें उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगे, लॉकडाउन, लॉक डाउन खोलने की प्रक्रिया, मजदूरों को वापस भेजना, किसान आंदोलन में समन्वय स्थापित करना शामिल है. उन्होंने इसके लिए कमिश्नर से लेकर सिपाही तक को बधाई दी.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-

प्रत्येक राज्य में किसी भी काम के लिए कानून व्यवस्था ठीक होनी चाहिए. इसके लिए कमिश्नर से लेकर सिपाही तक को एक टीम की तरह काम करना चाहिए. दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ड्रोन उड़ाया, मजदूरों को खाना खिलाया, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया, कोरोना मरीजों को जब परिवार ने छोड़ा, तो पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

अमित शाह ने कहा कि नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और दिल्ली पुलिस में आज करार हुआ है, जो अपराधियों को सजा दिलवाने में मदद करेगा. पहली फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गुजरात में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाई गई थी.

उन्होंने कहा कि अपराधी को केवल पकड़ना नहीं बल्कि उसको सजा दिलवाना आवश्यक है. इस सजा से लोगों में सुधार होगा. सजा का प्रतिशत काफी कम रहता है. साइंटिफिक एविडेंस से कोर्ट सजा देता है. इसलिए मोदी जी ने इसके लिए यूनिवर्सिटी बनाई है. आज कई मुख्यमंत्री अपने राज्य में इसके सेंटर खोलना चाहते हैं. आज साइंटिफिक एविडेंस के लिए 119 लोगों को दिल्ली पुलिस में जोड़ने का निर्णय लिया गया है, जो भविष्य में फायदा देगा.

सेफ सिटी प्रोजेक्ट

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज खोये हुए बच्चों को परिवार से मिलवाने वालों को पदोन्नति दी जा रही है. परिवार से बिछड़ने के चलते बच्चों का भविष्य खराब हो जाता है. पुलिस का ये काम बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए गृह मंत्रालय ने सेफ सिटी प्रोजेक्ट अनुमोदित किया है. 15 हजार से ज्यादा कैमरे इसके तहत लगाए जाएंगे. सभी रेलवे स्टेशन और सरकार के कैमरों को भी इससे जोड़ा जाएगा. पुलिस मुख्यालय से चप्पे-चप्पे की निगरानी हो सकेगी. उन्होंने इसके लिए पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव को एक्सपर्ट को जोड़ने की सलाह दी.

पुलिस हाउस की संख्या होगी डबल

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज पुलिसकर्मियों के हाउसिंग रेश्यो को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है. छह माह पहले तक केवल 19 फीसदी पुलिसकर्मियों के लिए घर की व्यवस्था है. नरेला में फ्लैट खरीदने के लिए 230 करोड़ रुपये और एमआईजी फ्लैट के लिए 437 करोड़ रुपये गृह मंत्रालय द्वारा मंजूर किये गए हैं. 700 फ्लैट दिल्ली पुलिस बना रही है. पांच साल के भीतर हाउसिंग रेश्यो को डबल किया जाएगा.

गृह मंत्री ने कहा-

2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस के प्रत्येक थाने को एक लक्ष्य करना चाहिए. उन्हें तय करना चाहिए कि किस क्षेत्र में 2022 तक क्या लक्ष्य पाएंगे. इसके लिए वह खुद मॉनिटरिंग करेंगे कि किसने क्या लक्ष्य रखा और इसके लिए पुलिस क्या कर रही है. आगामी मार्च में प्रेजेंटेशन के जरिये वो देखना चाहेंगे कि क्या लक्ष्य रखे गए हैं. उन्होंने कहा कि आज हर जवान अपना संकल्प ले कि वो समाज को सुधारेगा.

नई दिल्ली: राजधानी में गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था और अपराध को लेकर पुलिस द्वारा किये जा रहे काम की समीक्षा के लिए गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने किसान प्रदर्शन को लेकर पुलिस द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी हासिल की. इस मौके पर उन्होंने कोरोना योद्धा रहे पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. साथ ही ई-बीट बुक को भी लॉन्च किया.

गृह मंत्री अमित शाह करीब 12 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचे. इससे पूर्व गृह राज्यमंत्री जी. किशनरेड्डी और गृह सचिव अजय भल्ला भी कार्यक्रम के लिए पहुंचे. इस कार्यक्रम में एक वीडियो के जरिये पुलिस ने गृह मंत्री को दिखाया कि किस तरीके से पुलिस ने कोरोना काल में राशन, खाना और दवाइयां पहुंचाने का काम किया. इसके अलावा मजदूरों के पलायन को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

गृह मंत्री ने किया सम्मानित

गृह मंत्री को बताया गया कि 30 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो गई, जबकि लगभग आठ हजार पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण हुआ. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने कोरोना पीड़ितों के लिए प्लाज़्मा डोनेट किया. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. इसके अलावा बेहतरीन काम करने वालों को पदोन्नति देकर भी सम्मानित किया गया.

'पुलिस ने जीता लोगों का विश्वास'

इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना काल में दिल्ली पुलिस ने बेहतरीन काम कर लोगों का विश्वास जीता है. 2020 के चुनौतीपूर्ण वर्ष में पुलिस ने सभी परीक्षाएं उतीर्ण की. इनमें उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगे, लॉकडाउन, लॉक डाउन खोलने की प्रक्रिया, मजदूरों को वापस भेजना, किसान आंदोलन में समन्वय स्थापित करना शामिल है. उन्होंने इसके लिए कमिश्नर से लेकर सिपाही तक को बधाई दी.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-

प्रत्येक राज्य में किसी भी काम के लिए कानून व्यवस्था ठीक होनी चाहिए. इसके लिए कमिश्नर से लेकर सिपाही तक को एक टीम की तरह काम करना चाहिए. दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ड्रोन उड़ाया, मजदूरों को खाना खिलाया, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया, कोरोना मरीजों को जब परिवार ने छोड़ा, तो पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

अमित शाह ने कहा कि नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और दिल्ली पुलिस में आज करार हुआ है, जो अपराधियों को सजा दिलवाने में मदद करेगा. पहली फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गुजरात में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाई गई थी.

उन्होंने कहा कि अपराधी को केवल पकड़ना नहीं बल्कि उसको सजा दिलवाना आवश्यक है. इस सजा से लोगों में सुधार होगा. सजा का प्रतिशत काफी कम रहता है. साइंटिफिक एविडेंस से कोर्ट सजा देता है. इसलिए मोदी जी ने इसके लिए यूनिवर्सिटी बनाई है. आज कई मुख्यमंत्री अपने राज्य में इसके सेंटर खोलना चाहते हैं. आज साइंटिफिक एविडेंस के लिए 119 लोगों को दिल्ली पुलिस में जोड़ने का निर्णय लिया गया है, जो भविष्य में फायदा देगा.

सेफ सिटी प्रोजेक्ट

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज खोये हुए बच्चों को परिवार से मिलवाने वालों को पदोन्नति दी जा रही है. परिवार से बिछड़ने के चलते बच्चों का भविष्य खराब हो जाता है. पुलिस का ये काम बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए गृह मंत्रालय ने सेफ सिटी प्रोजेक्ट अनुमोदित किया है. 15 हजार से ज्यादा कैमरे इसके तहत लगाए जाएंगे. सभी रेलवे स्टेशन और सरकार के कैमरों को भी इससे जोड़ा जाएगा. पुलिस मुख्यालय से चप्पे-चप्पे की निगरानी हो सकेगी. उन्होंने इसके लिए पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव को एक्सपर्ट को जोड़ने की सलाह दी.

पुलिस हाउस की संख्या होगी डबल

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज पुलिसकर्मियों के हाउसिंग रेश्यो को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है. छह माह पहले तक केवल 19 फीसदी पुलिसकर्मियों के लिए घर की व्यवस्था है. नरेला में फ्लैट खरीदने के लिए 230 करोड़ रुपये और एमआईजी फ्लैट के लिए 437 करोड़ रुपये गृह मंत्रालय द्वारा मंजूर किये गए हैं. 700 फ्लैट दिल्ली पुलिस बना रही है. पांच साल के भीतर हाउसिंग रेश्यो को डबल किया जाएगा.

गृह मंत्री ने कहा-

2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस के प्रत्येक थाने को एक लक्ष्य करना चाहिए. उन्हें तय करना चाहिए कि किस क्षेत्र में 2022 तक क्या लक्ष्य पाएंगे. इसके लिए वह खुद मॉनिटरिंग करेंगे कि किसने क्या लक्ष्य रखा और इसके लिए पुलिस क्या कर रही है. आगामी मार्च में प्रेजेंटेशन के जरिये वो देखना चाहेंगे कि क्या लक्ष्य रखे गए हैं. उन्होंने कहा कि आज हर जवान अपना संकल्प ले कि वो समाज को सुधारेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.