नई दिल्ली: लंबे समय से नियमित होने का इंतजार कर रहे नई दिल्ली नगरपालिका परिषद NDMC के लगभग 4400 रेगुलर मस्ट रोल RMR कर्मियों की स्थायी नियुक्ति कर दी गई है. इस दौरान दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में गृह मंत्री अमित शाह, उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय मंत्री और नई दिल्ली सांसद मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, मुख्य सचिव दिल्ली सरकार नरेश कुमार और एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय मौजूद रहे.
एनडीएमसी के रेगुलर मस्ट रोल कर्मचारियों को गृह मंत्री अमित शाह ने नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान अमित शाह ने एनडीएमसी के वर्करों की तारीफ़ की और उन्हें शुभकामनाएं दी. अमित शाह ने कहा है कि सबसे पहले मैं 44,00 कर्मचारियों की जिंदगी में नई आशा की किरण का उदय हुआ है. मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.
इसे भी पढ़ें: यमुना बैंक को बेस्ट मेट्रो डिपो और जनकपुरी वेस्ट को बेस्ट मेट्रो स्टेशन का अवार्ड
अमित शाह ने कहा है कि कई सालों तक काम करने के बाद कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटका रहे और अनिश्चितता का दौर कैसा होता है मैं इसे भली-भांति जानता हूं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कर्मचारियों की पीड़ा को समझा और उसे सुलझाया है. अमित शाह ने यह भी कहा है कि आप सभी को तो नियुक्ति पत्र मिलते ही आपकी पहचान मिल गई. इसके साथ साथ ही आपकी जगह जो भविष्य में आएंगे उनको उसी दिन से नियुक्ती पत्र दिया जाएगा. अमित शाह ने नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी के बारे में कहा है कि उन्होंने उनकी पीड़ा के बारे में मुझे एक लिखित पत्र दिया और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष ने मुझे इनकी समस्याओं से अवगत कराया और अब आप सभी बहनों और भाइयों को नियुक्ति पत्र मिल गया है तो मुझे बहुत बड़ी खुशी हो रही है.
इसे भी पढ़ें: आम आदमी सेना ने जारी किया पोस्टर, लगाया पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के नाम पर घोटाले का आरोप