नई दिल्ली: आगामी 1 नवंबर से राजधानी दिल्ली में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और कलर कोडेड स्टिकर की होम डिलीवरी शुरू होगी. बुधवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस संबंध में परिवहन विभाग के तमाम आला अधिकारियों के साथ ओईएम और डीलरों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि होम डिलीवरी शुरू होने के बाद आम लोगों को पूरी प्रक्रिया में किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े.
बताया गया कि एक नवंबर से एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टीकर की बुकिंग के लिए एक वेबसाइट यूआरएल दिया जाएगा. इस वेबसाइट के लिए एनआईसी तकनीकी सहायता दे रही है. नंबर प्लेट या कलर कोडेड टिकट की बुकिंग के बाद उपभोक्ता को एसएमएस के जरिए प्रक्रिया के हर चरण का रीयल टाइम अपडेट मिलेगा. उपभोक्ताओं को अपॉइंटमेंट की तारीख से कम से कम 2 दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा. इससे अलग बुक होम डिलीवरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने की समीक्षा
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि एचएसआरपी के वेंडर और डीलरों को यह सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं कि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की देरी या असुविधा का सामना न करना पड़े 2 हफ्ते के भीतर विभाग की ओर से आउटलेट्स की संख्या बढ़ाकर 150 से 658 कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पूरे तंत्र को और मजबूत किया जा रहा है ताकि लोगों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े.
तैयारियां बेहतर करने के लिए कहा गया
बता दें कि इससे पहले ही परिवहन मंत्री ने एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टीकर लगवाने के मामले में लोगों को हो रही अलग-अलग परेशानियों का हवाला देकर तैयारियां बेहतर करने के लिए कहा था. उक्त समय एनफोर्समेंट की कार्यवाही को अगले आदेश तक रोकने के आदेश भी जारी किए गए थे.