नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौरान अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को जिस तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है, उनके पास सिवाय धरना, प्रदर्शन के कोई विकल्प नहीं बचा है. गुरुवार को हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज अचानक दिल्ली सचिवालय आ पहुंचे और अपने इलाज व दवाइयां देने की मांग को लेकर वहां धरने पर बैठ गए.
'मंत्री और मुख्यमंत्री से कर चुके हैं संपर्क'
इन मरीजों ने अपनी परेशानी व कई बार पत्र मेल के जरिए स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री तक को बता चुके हैं. मगर कोई सुनवाई नहीं हुई. तब वे सब यहां धरना देने के लिए आए हैं. उनकी मांग है कि इलाज और दवाई का प्रबंध जल्द से जल्द किया जाए.
![hepatitis c patients demanded medicine and protest on delhi secretariat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-hepetitis-c-medicine-vis-7201354_23072020145347_2307f_01341_71.jpg)
पहले थी लाइलाज बीमारी
इस बीमारी से ग्रसित मरीज का कहना है कि वह इतने सक्षम नहीं हैं कि इस बीमारी के महंगी दवाइयां वह खरीद सकें. केंद्र सरकार 2 सालों से तो दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 1 साल से दवाइयां व इलाज फ्री में हो रहा था. अगर अभी किसी भी अस्पताल में ना तो इस बीमारी का इलाज हो रहा है और ना ही दवाइयां मिल रही है.
बता दें कि दिल्ली ही नहीं देश भर में पिछले एक दशक के दौरान हेपेटाइटिस सी के मामले में काफी इजाफा हुआ है. पहले यह लाइलाज बीमारी होता था. मगर अब इसका इलाज संभव है और समय पर दवाई और इलाज हो तो इस बीमारी से छुटकारा भी मिल सकती है.