ETV Bharat / state

G-20 summit: गाजियाबाद के यूपी गेट से प्रगति मैदान आने वाले सभी रास्तों पर लगा भीषण जाम - G 20 summit

दिल्ली में होने वाले 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की तरफ से किसी तरह के हमले के दौरान राहत और बचाव कार्य का अभ्यास किया जा रहा है. जिसकी वजह से गाजियाबाद के यूपी गेट से दिल्ली के प्रगति मैदान तक आने वाले सभी रास्तों पर जाम की स्थिति बन गई है.

दिल्ली आने वाले रास्तों पर लगा भीषण जाम
दिल्ली आने वाले रास्तों पर लगा भीषण जाम
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 2:27 PM IST

दिल्ली आने वाले रास्तों पर लगा भीषण जाम

नई दिल्ली: गाजियाबाद के यूपी गेट से दिल्ली के प्रगति मैदान तक आने वाले सभी रास्तों पर भीषण जाम लगा हुआ है, इससे हजारों वाहन सड़कों पर जाम में फंसे हुए हैं. गूगल मैप पर कुछ मिनट का सफर घंटों में दिखा. 42 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच भीषण जाम में फंसे लोग परेशान रहे. पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर किसी तरह के हमले के दौरान राहत और बचाव कार्य का अभ्यास किया जा रहा है, जिसकी वजह से जाम की स्थिति बन गई है.

दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. सम्मेलन में 29 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि शामिल होंगे. विदेशी प्रतिनिधियों के सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यातायात व्यवस्था से लेकर उनकी सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न तरह के अभ्यास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रगति मैदान में अभ्यास किया जा रहा है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जी20 शिखर सम्मेलन में हमला होने पर राहत और बचाव कार्य का अभ्यास किया जा रहा है. जिसके चलते विभिन्न मार्गों पर भीषण जाम लगा हुआ है, जिसकी वजह से लोग परेशान हैं. दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेसवे, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9, आनंद विहार कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, विकास मार्ग पर भीषण जाम लग गया है.

कई किलोमीटर का सफर ढाई घंटे में देख चकराया सिर

लोग दफ्तर जाने के लिए मंगलवार सुबह घर से निकले तो रास्ते में उन्हें भीषण जाम मिला. गाजियाबाद के यूपी गेट से राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर प्रगति मैदान तक गूगल पर जाम नजर आया. 10 किलोमीटर का सफर गूगल पर ढाई घंटे का दिखा. लोगों का कहना था यदि दिल्ली पुलिस को अभ्यास करना था तो पूर्व में सूचना देते जिससे लोग वैकल्पिक मार्गो से गंतव्य तक पहुंचने में उन्हें परेशान नहीं होना पड़ता.

ये भी पढ़ें : G-20 Summit के दौरान दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के गेट रहेंगे बंद, मेट्रो ने जारी की पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें : G-20 summit: 7 से 10 सितंबर तक आरएमएल अस्पताल में सभी डॉक्टरों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द


दिल्ली आने वाले रास्तों पर लगा भीषण जाम

नई दिल्ली: गाजियाबाद के यूपी गेट से दिल्ली के प्रगति मैदान तक आने वाले सभी रास्तों पर भीषण जाम लगा हुआ है, इससे हजारों वाहन सड़कों पर जाम में फंसे हुए हैं. गूगल मैप पर कुछ मिनट का सफर घंटों में दिखा. 42 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच भीषण जाम में फंसे लोग परेशान रहे. पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर किसी तरह के हमले के दौरान राहत और बचाव कार्य का अभ्यास किया जा रहा है, जिसकी वजह से जाम की स्थिति बन गई है.

दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. सम्मेलन में 29 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि शामिल होंगे. विदेशी प्रतिनिधियों के सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यातायात व्यवस्था से लेकर उनकी सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न तरह के अभ्यास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रगति मैदान में अभ्यास किया जा रहा है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जी20 शिखर सम्मेलन में हमला होने पर राहत और बचाव कार्य का अभ्यास किया जा रहा है. जिसके चलते विभिन्न मार्गों पर भीषण जाम लगा हुआ है, जिसकी वजह से लोग परेशान हैं. दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेसवे, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9, आनंद विहार कड़कड़डूमा, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, विकास मार्ग पर भीषण जाम लग गया है.

कई किलोमीटर का सफर ढाई घंटे में देख चकराया सिर

लोग दफ्तर जाने के लिए मंगलवार सुबह घर से निकले तो रास्ते में उन्हें भीषण जाम मिला. गाजियाबाद के यूपी गेट से राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर प्रगति मैदान तक गूगल पर जाम नजर आया. 10 किलोमीटर का सफर गूगल पर ढाई घंटे का दिखा. लोगों का कहना था यदि दिल्ली पुलिस को अभ्यास करना था तो पूर्व में सूचना देते जिससे लोग वैकल्पिक मार्गो से गंतव्य तक पहुंचने में उन्हें परेशान नहीं होना पड़ता.

ये भी पढ़ें : G-20 Summit के दौरान दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के गेट रहेंगे बंद, मेट्रो ने जारी की पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें : G-20 summit: 7 से 10 सितंबर तक आरएमएल अस्पताल में सभी डॉक्टरों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द


Last Updated : Sep 5, 2023, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.