नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश को दिल्ली से जोड़ने वाले यूपी गेट बॉर्डर सील होने के कारण सड़कों पर वाहन रेंगने को मजबूर हो गए हैं. हजारों की संख्या में गाड़ियां यूपी के बॉर्डर पर खड़ी हैं.
बॉर्डर सील होने के कारण उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा. सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 1 हफ्ते के लिए दिल्ली के सभी बॉर्डर को सील करने का आदेश दिया था.
जिसके बाद से ही गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई है और सभी वाहनों की जांच की जा रही है. वहीं कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. मौके पर मौजूद गाजीपुर थाने के एसएचओ ने बताया कि आदेश के मुताबिक बॉर्डर को सील किया गया है और सभी वाहनों की जांच की जा रही है.
लोग हो रहे परेशान
जाम में फंसे कुछ लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि वह जरूरी सेवा से जुड़े हैं, लेकिन उन्हें भी बॉर्डर पार करने नहीं दिया जा रहा. एक व्यक्ति ने बताया कि वह दिल्ली के अस्पतालों में मास्क की सप्लाई करते हैं, लेकिन उन्हें भी बेवजह बॉर्डर पर रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों राज्य सरकारों की तरफ से कोई स्पष्ट आदेश नहीं आया है, जिस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.