नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सड़कों पर जाम लगना तो मानो आम बात हो गई है. घंटों तक लोग जाम में फंसने के आदी हो चुके हैं और इस परेशानी से छुटकारा पाने का कोई समाधान दिखाई नहीं दे रहा है. हर रोज लोगों को कई कई घंटों जाम में फंस कर गुजारने पड़ते हैं.
कुछ ऐसी ही हालात दिल्ली के आजादपुर से मुकरबा चौक के जीटी करनाल रोड की भी है. इस रोड पर हर रोज सुबह और शाम को भीषण जाम लग जाता है. जिसकी वजह से अपने काम पर निकलने वाले लोगों को घंटों जाम में फंसे रहकर परेशानी का सामना करना पड़ता है .
भारी वाहनों की वजह से लगता है भीषण जाम
खासतौर पर आजादपुर मंडी के आसपास के रोड की अगर बात की जाए तो वहां जाम की स्थिति बेहद खराब है. आजादपुर मंडी में भारी वाहन आते हैं. साथ ही साथ इंडस्ट्रियल एरिया होने की वजह से भी यहां पर वाहनों की आवाजाही ज्यादा है. यही वजह है कि हर रोज के जाम से लोग परेशान हो रहे हैं. लेकिन अभी तक इस बाबत कोई समाधान नहीं निकाला गया.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली सरकार से पूरा बकाया मिलने तक कर्मचारियों की मांग पूरी करना मुश्किल- मेयर
जाम खुलवाने के लिए यहां पर ना तो ट्रैफिक पुलिस दिखाई देती है और ना ही दिल्ली पुलिस का कोई जवान. हालांकि समय-समय पर यहां पर चेकिंग अभियान जरूर चलाया जाता है. लेकिन जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.