नई दिल्ली: दिल्ली के महरौली बदरपुर रोड पर कुछ सालों से मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में इस रूट पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. यहां हर रोज लंबे जाम को खुलवाने के लिए ना तो मौके पर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी होता है ना ही कोई मेट्रो का कर्मचारी. जिस वजह से वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहते हैं. सुबह के समय पीक ऑवर में तो ट्रैफिक की स्थिति और भी खराब हो जाती है.
तस्वीरें राजधानी दिल्ली के महरौली बदरपुर रोड की हैं, जहां पर गुरुवार को देवली मोड के आसपास काफी लंबा जाम देखा गया. बीते कई सालों से इस रोड पर मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है. बताया जा रहा है कि मेट्रो का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. वहीं बदरपुर से गुरुग्राम और गुड़गांव से बदरपुर की तरफ जाने वाले दोनों ही साइड पर गुरुवार को कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. कड़ी मशक्कत के बाद वाहन यहां से निकले और छोटे वाहन भी रेंगते हुए नजर आए.
इसे भी पढ़ें: महिला से लूटपाट के मामले में फरार अपराधी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा
शाम तीन बजे के आसपास यहां ट्रैफिक देखा गया. आम तौर पर यहां सुबह-शाम जाम की समस्या देखने को मिलती है. लेकिन आज दोपहर तीन से चार बजे के बीच यहां पर काफी लंबा जाम देखा गया. जाम के दौरान यहां कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी यहां पर तैनात नहीं दिखा. तकरीबन एक से दो किलोमीटर का लंबा जाम लगा रहा. इस दौरान बस, कार, स्कूटी सवार वाहन रेंगते हुए नजर आए. इस रोड पर गुरुग्राम के लिए हजारों की संख्या में लोग नौकरी के लिए निकलते हैं. सुबह शाम यहां जाम की स्थिति देखने को मिलती है लेकिन आज दोपहर में भी कई बार जाम की स्थिति बनी.
इसे भी पढ़ें: Delhi Murder: प्रेम प्रसंग में हुई थी किशोर की हत्या, लड़की का भाई और प्रेमी गिरफ्तार