नई दिल्ली: जमानत रद्द कराने के सीबीआई के आवेदन पर जारी नोटिस पर तेजस्वी यादव मंगलवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) पहुंचे. आईआरसीटीसी घोटाला (IRCTC scam case) मामले में जमानत पर चल रहे तेजस्वी यादव की जमानत रद्द कराने के लिए सीबीआई ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में आवेदन दिया था. सीबीआई के आवेदन पर विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया था. इसी के बाद तेजस्वी यादव राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे, जहां विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल की अदालत में सुनवाई (Hearing on CBI application to cancel bail) चल रही है.
आईआरसीटीसी घोटाले में अभी तेजस्वी यादव जमानत पर हैं और बिहार के उपमुख्यमंत्री पद पर हैं. वह आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आरोपी हैं. इस मामले में वो जमानत पर चल रहे हैं. सीबीआई केस की जांच कर रही है. सीबीआई ने अपने आवेदन में दावा किया है कि उपमुख्यमंत्री पद पर होने के चलते तेजस्वी यादव मामले के साक्ष्यों और गवाहों को प्रभावित कर रहे हैं, जिससे मामले की जांच प्रभावित हो रही है. सीबीआई के आवेदन पर मामले की सुनवाई कर रही विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल की अदालत ने तेजस्वी यादव से जवाब तलब किया था.
ये भी पढ़ें: IRCTC Scam: तेजस्वी ने कोर्ट में दाखिल किया जवाब, CBI बोली- धमकी से डर और चिंता का माहौल बना
यह है मामला: इस मामले में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ आईआरसीटीसी द्वारा संचालित होटलों का संचालन देने की एवज में जमीन अपने नाम कराने का आरोप है. इस मामले में सीबीआई और ईडी जांच कर रही है. तेजस्वी यादव को पटियाला हाउस कोर्ट ने इसी मामले में जमानत दी है. फिलहाल यह मामला राउस एवेन्यू कोर्ट में चल रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप