नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Walker Murder Case) मामले में आरोपी आफताब पूनावाला की जमानत याचिका (Aftab Poonawalla Bail Plea) पर साकेत कोर्ट में अब 22 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी. इसके अलावा आफताब के वकील ने सुनवाई से पहले उससे मिलने की इजाजत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला मामले की सुनवाई करेंगे.
सूत्रों के अनुसार, जमानत याचिका से पहले दिल्ली पुलिस एफएसएल लैब द्वारा मिली रिपोर्टों को कोर्ट में दाखिल कर सकती है. बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने रिपोर्टों को जांच में सहयोगी भी बताया था. सूत्रों के अनुसार मारवाड़ी के जंगल से मिले श्रद्धा के अवशेष की डीएनए मैपिंग श्रद्धा वाकर के पिता से मैच हो गया है. इस दौरान जिन अवशेषों का डीएनए मैपिंग हो गया है उन अवशेषों की पोस्टमार्टम कराई जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि किस हथियार से शरीर के टुकड़े किए गए थे. साथ ही यह जो अवशेष है यह कितने पुराने हैं. ऐसे में उम्मीद है कि पुलिस शनिवार को पेशी के दौरान आफताब अमीन पूनावाला की कस्टडी भी मांग सकती है.
श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Walker Murder Case) की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने उपराज्यपाल को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करने का आवेदन दिया था, जिसे उपराज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. अब दिल्ली दंगा मामलों में दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश हो रहे अमित प्रसाद श्रद्धा मर्डर मामले में भी दिल्ली पुलिस की पैरवी करेंगे. इसके साथ ही अधिवक्ता मधुकर पांडे भी विशेष लोक अभियोजक के तौर पर कोर्ट में इस मामले की पैरवी करते नजर आएंगे.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पॉलीग्राफ टेस्ट और डीएनए मैपिंग की रिपोर्ट पुलिस जांच में बेहद सहयोगी होगी. ऐसे में पुलिस एक बार फिर आरोपी आफताब पूनावाला की हिरासत की मांग कर सकती है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के संबंध में आफताब से पूछताछ की आवश्यकता होने पर पुलिस एक बार फिर से कोर्ट से हिरासत की अनुमति मांगेगी. फिलहाल पूनावाला न्यायिक हिरासत में है और तिहाड़ जेल नंबर 4 में बंद है.