ETV Bharat / state

Surprise Inspection Of Health Minister: लोकनायक अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री ने जाना हाल, कोरोना से निपटने की तैयारियों का लिया जायजा - स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज

राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली सरकार सतर्क है. आए दिन स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज अधिकारियों के साथ बैठक कर अस्पतालों की कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इस क्रम में सोमवार को उन्होंने दिल्ली सरकार के अस्पतालों का दौरा किया.

लोकनायक अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री ने जाना हाल
लोकनायक अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री ने जाना हाल
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 7:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसेज के बीच सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन आपूर्ति की तैयारी, आईसीयू और वेंटिलेटर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. वार्ड में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और उनसे अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा.

स्वास्थ्य मंत्री ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से अपने बच्चे का अस्पताल में ऑपरेशन कराने वाले एक व्यक्ति से भी बात की. उन्होंने उससे पूछा कि आपके बेटे के ऑपरेशन का कोई पैसा तो नहीं लिया गया. ऑपरेशन ठीक से हुआ या नहीं. इस पर व्यक्ति ने निशुल्क ऑपरेशन होने और डॉक्टर द्वारा अच्छी तरह से इलाज करने की बात कही. साथ ही व्यक्ति ने बताया कि जिस ऑपरेशन का उत्तर प्रदेश में एक लाख रुपए का खर्च बताया जा रहा था, वह लोकनायक अस्पताल में निशुल्क हो गया.

मरीजों के परिजनों से पूछताछ करते स्वास्थ्य मंत्री.
मरीजों के परिजनों से पूछताछ करते स्वास्थ्य मंत्री.

हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी नहींः इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने अन्य मरीजों से उनके बिस्तर की चादर को प्रतिदिन बदले जाने के बारे में भी पूछा. साथ ही सुबह का नाश्ता और दोपहर व रात का खाना मिलने के बारे में भी पूछताछ की. इस दौरान मरीजों ने नाश्ता और खाना समय से मिलने की जानकारी दी. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल की ओपीडी एवं पीडियाट्रिक वार्ड का भी दौरा किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी कि कोरोना की पिछली लहर के समय अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता पांच टन थी, अब उसे 10 गुना बढ़ाकर 50 टन कर दिया गया है. जिसमें से अभी सिर्फ चार टन ऑक्सीजन ही इस्तेमाल हो रही है. फिलहाल ऑक्सीजन और कोविड बेड पर्याप्त संख्या में हैं.

यह भी पढ़ेंः BHU के वैज्ञानिकों का दावा, तनाव पुरुषों में विकसित करता है नपुंसकता, पढ़ें पूरी अध्ययन रिपोर्ट

कोरोना का मौजूदा वैरिएंट ज्यादा खतरनाक नहींः भारद्वाज ने बताया कि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना का मौजूदा वैरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है. इस समय जिन लोगों को खांसी-जुखाम या बुखार है, वे लोग मास्क जरूर लगाएं. ताकि संक्रमण आगे न फैल सके. अगर किसी व्यक्ति को लंबी बीमारी की शिकायत है, रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है तो वे भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें. कोरोना से मौत के मामले न के बराबर है. घबराए नहीं, सतर्क रहें.

यह भी पढ़ेंः Coconut Water Benifits: सेहत के लिए वरदान है नारियल पानी, शरीर को रखता है हाइड्रेटेड

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसेज के बीच सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन आपूर्ति की तैयारी, आईसीयू और वेंटिलेटर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. वार्ड में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और उनसे अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा.

स्वास्थ्य मंत्री ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से अपने बच्चे का अस्पताल में ऑपरेशन कराने वाले एक व्यक्ति से भी बात की. उन्होंने उससे पूछा कि आपके बेटे के ऑपरेशन का कोई पैसा तो नहीं लिया गया. ऑपरेशन ठीक से हुआ या नहीं. इस पर व्यक्ति ने निशुल्क ऑपरेशन होने और डॉक्टर द्वारा अच्छी तरह से इलाज करने की बात कही. साथ ही व्यक्ति ने बताया कि जिस ऑपरेशन का उत्तर प्रदेश में एक लाख रुपए का खर्च बताया जा रहा था, वह लोकनायक अस्पताल में निशुल्क हो गया.

मरीजों के परिजनों से पूछताछ करते स्वास्थ्य मंत्री.
मरीजों के परिजनों से पूछताछ करते स्वास्थ्य मंत्री.

हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी नहींः इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने अन्य मरीजों से उनके बिस्तर की चादर को प्रतिदिन बदले जाने के बारे में भी पूछा. साथ ही सुबह का नाश्ता और दोपहर व रात का खाना मिलने के बारे में भी पूछताछ की. इस दौरान मरीजों ने नाश्ता और खाना समय से मिलने की जानकारी दी. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल की ओपीडी एवं पीडियाट्रिक वार्ड का भी दौरा किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी कि कोरोना की पिछली लहर के समय अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता पांच टन थी, अब उसे 10 गुना बढ़ाकर 50 टन कर दिया गया है. जिसमें से अभी सिर्फ चार टन ऑक्सीजन ही इस्तेमाल हो रही है. फिलहाल ऑक्सीजन और कोविड बेड पर्याप्त संख्या में हैं.

यह भी पढ़ेंः BHU के वैज्ञानिकों का दावा, तनाव पुरुषों में विकसित करता है नपुंसकता, पढ़ें पूरी अध्ययन रिपोर्ट

कोरोना का मौजूदा वैरिएंट ज्यादा खतरनाक नहींः भारद्वाज ने बताया कि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना का मौजूदा वैरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है. इस समय जिन लोगों को खांसी-जुखाम या बुखार है, वे लोग मास्क जरूर लगाएं. ताकि संक्रमण आगे न फैल सके. अगर किसी व्यक्ति को लंबी बीमारी की शिकायत है, रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है तो वे भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें. कोरोना से मौत के मामले न के बराबर है. घबराए नहीं, सतर्क रहें.

यह भी पढ़ेंः Coconut Water Benifits: सेहत के लिए वरदान है नारियल पानी, शरीर को रखता है हाइड्रेटेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.