ETV Bharat / state

HC ने ऑटोमोबाइल कंपनी के दो कर्मचारियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के FIR को किया रद्द - कंपनी में इंटर्नशिप के दौरान उसका यौन उत्पीड़न

दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी की एक प्राथमिकी को रद्द करने की मांग करने वाली दो याचिकाओं पर सुनवाई की. जिसमें महिला ने दावा किया था कि कंपनी में इंटर्नशिप के दौरान उसका यौन उत्पीड़न और अश्लील व्यवहार किया गया था. कोर्ट ने इस मामल में कंपनी के दोनों कर्मचारियों के खिलाफ केस को रद्द कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 6:44 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने एक ऑटोमोबाइल कंपनी के दो कर्मचारियों के खिलाफ इंटर्न के साथ यौन उत्पीड़न के केस को यह देखते हुए रद्द कर दिया कि कंपनी की आंतरिक शिकायत समिति ने दोनों को पहले ही दोषमुक्त कर दिया था. न्यायमूर्ति सुधीर कुमार जैन ने कहा कि यदि प्राथमिकी से उत्पन्न परिणामी कार्यवाही को जारी रखने की अनुमति दी जाती है, तो यह शक्तियों का दुरुपयोग होगा.

दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के लिए एक FIR को रद्द करने की मांग वाली दो याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था. इसमें महिला ने दावा किया था कि सितंबर 2017 से अगस्त 2018 के बीच ऑटोमोबाइल कंपनी के लीगल डिपार्टमेंट में इंटर्नशिप के दौरान उसके साथ यौन उत्पीड़न और अश्लील व्यवहार किया गया था.

उच्च न्यायालय ने अपने 25 जनवरी के आदेश में दो कर्मचारियों के दायर दो याचिकाओं को स्वीकार कर लिया और भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए (यौन उत्पीड़न) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दर्ज प्राथमिकी को रद्द कर दिया. कोर्ट ने माना गया कि दो कर्मचारियों के वकील की दी गई दलीलों में वजन था कि प्राथमिकी से उत्पन्न होने वाली आपराधिक कार्यवाही या अभियोजन को जारी नहीं रखा जा सकता है, खासकर तब जब याचिकाकर्ताओं को आंतरिक शिकायत समिति (ICC) ने अपनी अंतिम रिपोर्ट के माध्यम से बरी कर दिया था.

FIR के अनुसरण में उत्पन्न होने वाली कार्यवाही को कानून में कायम नहीं रखा जा सकता है. न्यायाधीश ने कहा कि यदि प्राथमिकी के अनुसरण में जांच को जारी रखने की अनुमति दी जाती है तो यह कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग होगा. FIR पर विचार करने के बाद उच्च न्यायालय ने कहा कि यह दिसंबर 2018 में दर्ज किया गया था और महिला ने अगस्त 2018 में कंपनी छोड़ दी थी और उसने बिना किसी विशिष्ट विवरण के केवल सामान्य आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें: LG ने दिल्ली के 139 डॉक्टरों के प्रमोशन को दी मंजूरी, ग्रेड-2 से ग्रेड-1 में होंगे प्रमोट

अदालत ने पाया कि महिला ने कंपनी छोड़ने के चार महीने बाद और कथित अपराध होने के काफी समय बाद प्राथमिकी दर्ज की थी. अदालत के सामने सवाल यह था कि अगर आईसीसी गुण-दोष के आधार पर दो लोगों को बरी कर देती है, तो क्या उनके खिलाफ प्राथमिकी जारी रह सकती है. अदालत ने कहा कि आईसीसी का गठन एफआईआर के आधार पर किया गया था और पूछताछ के दौरान महिला, दो पुरुषों और कम से कम 20 गवाहों के बयान "इन-कैमरा" कार्यवाही में दर्ज किए गए थे. इसके बाद महिला ने समिति को यह कहते हुए लिखा कि वह शिकायत को आगे नहीं बढ़ाना चाहती है, जहां हाईकोर्ट ने कहा कि महिला द्वारा लिखा गया ईमेल "बिना किसी बल, भय या जबरदस्ती के" लिखा गया था.

ICC ने प्राथमिकी में लगाए गए आरोपों की जांच करने के बाद 2019 में एक अंतिम रिपोर्ट दायर की, जिसमें दो पुरुषों को शिकायतकर्ता महिला के लगाए गए सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया. अदालत ने कहा कि महिला ने आईसीसी के समक्ष अपनी शिकायत वापस ले ली थी, जिसने जांच की और गुण-दोष के आधार पर मामले का फैसला किया.

(पीटीआई)

इसे भी पढ़ें: Mahatma Gandhi 75th Death anniversary: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 'गांधी' बनाते हैं निडरः DU कुलपति

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने एक ऑटोमोबाइल कंपनी के दो कर्मचारियों के खिलाफ इंटर्न के साथ यौन उत्पीड़न के केस को यह देखते हुए रद्द कर दिया कि कंपनी की आंतरिक शिकायत समिति ने दोनों को पहले ही दोषमुक्त कर दिया था. न्यायमूर्ति सुधीर कुमार जैन ने कहा कि यदि प्राथमिकी से उत्पन्न परिणामी कार्यवाही को जारी रखने की अनुमति दी जाती है, तो यह शक्तियों का दुरुपयोग होगा.

दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के लिए एक FIR को रद्द करने की मांग वाली दो याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था. इसमें महिला ने दावा किया था कि सितंबर 2017 से अगस्त 2018 के बीच ऑटोमोबाइल कंपनी के लीगल डिपार्टमेंट में इंटर्नशिप के दौरान उसके साथ यौन उत्पीड़न और अश्लील व्यवहार किया गया था.

उच्च न्यायालय ने अपने 25 जनवरी के आदेश में दो कर्मचारियों के दायर दो याचिकाओं को स्वीकार कर लिया और भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए (यौन उत्पीड़न) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दर्ज प्राथमिकी को रद्द कर दिया. कोर्ट ने माना गया कि दो कर्मचारियों के वकील की दी गई दलीलों में वजन था कि प्राथमिकी से उत्पन्न होने वाली आपराधिक कार्यवाही या अभियोजन को जारी नहीं रखा जा सकता है, खासकर तब जब याचिकाकर्ताओं को आंतरिक शिकायत समिति (ICC) ने अपनी अंतिम रिपोर्ट के माध्यम से बरी कर दिया था.

FIR के अनुसरण में उत्पन्न होने वाली कार्यवाही को कानून में कायम नहीं रखा जा सकता है. न्यायाधीश ने कहा कि यदि प्राथमिकी के अनुसरण में जांच को जारी रखने की अनुमति दी जाती है तो यह कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग होगा. FIR पर विचार करने के बाद उच्च न्यायालय ने कहा कि यह दिसंबर 2018 में दर्ज किया गया था और महिला ने अगस्त 2018 में कंपनी छोड़ दी थी और उसने बिना किसी विशिष्ट विवरण के केवल सामान्य आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें: LG ने दिल्ली के 139 डॉक्टरों के प्रमोशन को दी मंजूरी, ग्रेड-2 से ग्रेड-1 में होंगे प्रमोट

अदालत ने पाया कि महिला ने कंपनी छोड़ने के चार महीने बाद और कथित अपराध होने के काफी समय बाद प्राथमिकी दर्ज की थी. अदालत के सामने सवाल यह था कि अगर आईसीसी गुण-दोष के आधार पर दो लोगों को बरी कर देती है, तो क्या उनके खिलाफ प्राथमिकी जारी रह सकती है. अदालत ने कहा कि आईसीसी का गठन एफआईआर के आधार पर किया गया था और पूछताछ के दौरान महिला, दो पुरुषों और कम से कम 20 गवाहों के बयान "इन-कैमरा" कार्यवाही में दर्ज किए गए थे. इसके बाद महिला ने समिति को यह कहते हुए लिखा कि वह शिकायत को आगे नहीं बढ़ाना चाहती है, जहां हाईकोर्ट ने कहा कि महिला द्वारा लिखा गया ईमेल "बिना किसी बल, भय या जबरदस्ती के" लिखा गया था.

ICC ने प्राथमिकी में लगाए गए आरोपों की जांच करने के बाद 2019 में एक अंतिम रिपोर्ट दायर की, जिसमें दो पुरुषों को शिकायतकर्ता महिला के लगाए गए सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया. अदालत ने कहा कि महिला ने आईसीसी के समक्ष अपनी शिकायत वापस ले ली थी, जिसने जांच की और गुण-दोष के आधार पर मामले का फैसला किया.

(पीटीआई)

इसे भी पढ़ें: Mahatma Gandhi 75th Death anniversary: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 'गांधी' बनाते हैं निडरः DU कुलपति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.