नई दिल्ली: हरियाणा का भिवानी जिला राजनीति का गढ़ रहा है. भिवानी जिले में जन्मे चार लोग सीएम बन चुके हैं. इनमें चौधरी बंसीलाल, मास्टर हुक्म सिंह और बीडी गुप्ता हरियाणा के सीएम रह चुके हैं और केजरीवाल दिल्ली के सीएम हैं. सिवानी क्षेत्र के खेड़ा गांव में जन्मे अरविंद केजरीवाल आज देश की राजनीति के सितारे बन चुके हैं. अरविंद केजरीवाल की इस उपलब्धि पर उनके गांव के लोग गर्व करते हैं.
आज जैसे ही चुनाव परिणाम टीवी पर आने शुरू हुए तो केजरीवाल के परिजन टीवी पर निरंतर अपडेट होते परिणाम देखते रहे. उन्होंने आम आदमी पार्टी की जीत के लिए खुशी जताई.
सिवानी में पले बढ़े थे केजरीवाल
आज अरविंद केजरीवाल को पूरा देश जानता है, लेकिन बुहत कम लोग जानते हैं कि वो कहां जन्मे और कहां उनकी शिक्षा पूरी हुई. केजरीवाल हरियाणा राज्य की राजनीतिक राजधानी कहे जाने वाले भिवानी जिले में जन्मे थे. सिवानी क्षेत्र के छोटे से गांव खेड़ा में जन्मे केजरीवाल आज राजनीति के शिखर पर हैं. हालांकि आज उनका पुस्तैनी मकान खंडहर हो चुका है. केजरीवाल का ही नहीं बल्कि उनके चाचा-ताऊ के मकान भी जो साथ लगते हैं वो खंडहर हो चुके हैं. कई दशक पहले केजरीवाल के जन्म के करीब दो माह बाद ही उनके परिजन गांव से सिवानी चले गए थे.
'घर को धर्मशाला के लिए दिया दान'
केजरीवाल की जीत से गांव में खुशी खेड़ा गांव के लोग बताते हैं कि केजरीवाल के परिजन बहुत ही नेक इंसान थे. ग्रामीण महेन्द्र पंडीत, छत्तर सिंह, वजीर मिस्त्री ने बताया कि केजरीवाल के परिजन कई साल पहले गांव से सिवानी चले गए थे. उन्होंने अपना मकान धर्मशाला के लिए और जमीन गौचर भूमि के लिए दान दे दी थी.
'दादा के पद चिन्हों पर केजरीवाल'
गांव के लोगों से मिलकर होते हैं खुश महेन्द्र पंडित बताते हैं कि केजरीवाल पढ़ाई में हमेशा होशियार रहे. वो अपने दादा के पदचिन्हों पर चले, जिन्होंने हरियाणा के सीएम रहे चौधरी बंसीलाल के साथ विरोध की राजनीति की थी. गांव के लोग बताते हैं कि जब भी वो केजरीवाल के पास जाते हैं तो केजरीवाल बहुत प्यार से मिलते हैं और बड़ी इज्जत करते हैं. केजरीवाल अपने गांव के लोगों को देखकर बहुत खुश होते हैं.
'सिवानी में था कपड़ों का काम'
ग्रामीण बताते हैं कि केजरीवाल के परिजन पहले सिवानी में कपड़े की दुकान चलाते थे. गांव के सभी लोग केजरीवाल के साथ उनके परिजनों की बहुत इज्जत करते हैं. उनके चले जाने के बाद आज उनके घर खंडहर हो चुके हैं. ये मकान कभी भी गिर सकते हैं. घर के अंदर खरपतवार उगे हुए हैं.