नई दिल्ली: रविवार को दिल्ली के छतरपुर इलाके में भाटी माइंस स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास के सत्संग सेंटर में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दौरा किया. जुलाई के पहले सप्ताह से यहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसमें कोरोना के लक्षण वाले व बिना लक्षण वाले दोनों तरह के मरीजों का इलाज हो सकेगा.
-
दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने छत्तरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने 10,000 बेड के सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया, यहां उन्होंने मरीज़ों से भी बात की। #COVID19 pic.twitter.com/Pk0HyVLmyk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने छत्तरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने 10,000 बेड के सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया, यहां उन्होंने मरीज़ों से भी बात की। #COVID19 pic.twitter.com/Pk0HyVLmyk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2020दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने छत्तरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने 10,000 बेड के सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया, यहां उन्होंने मरीज़ों से भी बात की। #COVID19 pic.twitter.com/Pk0HyVLmyk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2020
स्वास्थ्य मंत्री ने किया दौरा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने 10,000 बेड के सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया, यहां उन्होंने मरीजों से भी बात की. पहले भी इस सेंटर का दौरा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कर चुके हैं.
अस्पताल में है ये सुविधा
राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अनुसार, इस अस्पताल में 10000 कोविड-19 मरीजों का एक साथ इलाज हो सकेगा. यहां फिलहाल 10 हजार बेड लगाए गए हैं और 400 डॉक्टर और 800 नर्स होंगे. इस अस्पताल में कई ब्लॉक बनाए जाएंगे और हर ब्लॉक में करीब 100 बेड लगाए जाएंगे. अस्पताल का निर्माण 12 लाख 50 हजार स्क्वायर फीट एरिया में किया जा रहा है. यहां 1 हजार डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम के लोग तैनात होंगे. कुल 10 हजार बेड में से 1 हजार ऑक्सिजन वाले होंगे. गर्मी को देखते हुए 5 हजार पंखे, टॉइलट के लिए 5 हजार कमोड की व्यवस्था है.