नई दिल्ली: हज यात्रा के लिए इच्छुक व्यक्ति जो किसी वजह से हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए राहत भरी खबर है. हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा 2023 के आवेदन के लिए डेट को 10 दिन के लिए बढ़ा दिया है. अब वे 20 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 थी, जो आज समाप्त हो रही थी. इसे बढ़ाकर 20 मार्च 2023 कर दिया गया है.
ये भी पढे़ंः Delhi Jal Board: सौरभ भारद्वाज की जगह दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष बने सोमनाथ भारती
हज कमेटी ऑफ इंडिया की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि हज यात्रा 2023 के लिए 10 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन मांगी गई थी. हज यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस तिथि को 10 दिन और बढ़ा कर 20 मार्च शाम 5 बजे तक कर दिया गया है. भारतीय मुस्लिम नागरिक जिनका पासपोर्ट 20 मार्च 2023 को या इससे पहले बना हो और उसकी वैलिडिटी 3 फरवरी 2024 तक हो, वे हज यात्रा 2023 पर जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा HCOI मोबाइल ऐप के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है.