नई दिल्ली: दिसंबर महीने में सदियों के रिकॉर्ड टूटने के बाद दिल्ली में नए साल की शुरुआत ओलों से हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 1 से 3 जनवरी तक दिल्ली में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी. इसके बाद एक बार फिर ठंड लोगों को परेशान करेगी.
ठंड ने तोड़े सालों के रिकॉर्ड
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली और इससे सटे इलाकों में ठंड ने सालों के रिकॉर्ड तोड़े हैं. लगातार 16 दिन से कोल्ड-डे की स्थिति बन रही है, जिसने 1997 की 13 दिन का रिकॉर्ड तोड़ा. सदी का दूसरा सबसे ठंडा दिसंबर होने का रिकॉर्ड भी 2019 के दिसंबर के नाम आ गया है. अब सबकी निगाहें जनवरी पर हैं.
हवाओं का बदला रुख
श्रीवास्तव ने कहा कि नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते राजधानी दिल्ली में हवाओं का रुख बदल गया है. अभी तक उत्तर पश्चिम से आने वाली हवाएं अब पूर्व से आ रही हैं. इन हवाओं की तासीर गर्म होती है. इसी के चलते दिल्ली के तापमान में थोड़ा उछाल भी आया है.
नए साल में बारिश और ओलावृष्टि
उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से 3 जनवरी तक दिल्ली में हल्की बारिश की संभावनाएं प्रबल हो रही हैं. 1 जनवरी की रात से ही मौसम बदलेगा और 2 जनवरी को यहां ओलावृष्टि की भी संभावना है. गौर करने वाली बात है कि इस दौरान तापमान में आया उछाल भी मौजूदा स्थिति में ठंड से राहत दिलाने के लिए काफी नहीं होगा.
रविवार को क्या रहे हाल
इससे पहले रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 13.4 रहा जो कि सामान्य से 7 डिग्री कम है. इसी के साथ यहां न्यूनतम तापमान 5.8 भी सामान्य से 2 डिग्री कम है. कोहरे के कहर दिल्ली में जारी है और इससे अभी कोई राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही.