ETV Bharat / state

दिल्ली में कल से खुलेंगे जिम, हो रहा सैनेटाइजेशन, वैक्सीन ले चुके लोगों को मिलेगी छूट

दिल्ली सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सोमवार से जिम संचालन को अनुमति दे दी है और इसके बाद करीब सवा दो महीने से बंद जिम में अब सैनिटाइजेशन का काम शुरू हो गया है. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली जिम एसोसिएशन ने वैक्सीन ले चुके लोगों को विशेष छूट देने का फैसला किया है. देखिए ईटीवी भारत की यह खास रिपोर्ट.

दिल्ली: कल से खुलेंगे जिम
दिल्ली: कल से खुलेंगे जिम
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 5:04 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब पटरी पर लौट रही है. लॉकडाउन से ज्यादातर गतिविधियों को छूट मिल चुकी है. लगातार कम होते मामले और संक्रमण दर में कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार से जिम और बैंक्विट हॉल को खोलने की भी अनुमति दे दी है. दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद जिम संचालक अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.



पूरी तरह से किया जाएगा SOP का पालन

मालवीय नगर के एनीटाइम फिटनेस जिम में सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई का काम जारी है. ईटीवी भारत से बातचीत में इस जिम के संचालक और दिल्ली जिम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चिराग सेठी ने कहा कि लोगों के जिम पहुंचने से पहले हम इसको पूरी तरह से सैनिटाइज कर रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे. हम SOP का पूरी तरह से पालन करेंगे.

दिल्ली: कल से खुलेंगे जिम

स्लॉट सिस्टम के जरिए होगी जिम में एंट्री

जिम संचालन को ऐसे समय में अनुमति मिली है, जबकि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है. ऐसे में जिम के जरिए संक्रमण न फैले इसे लेकर यहां सावधानी बरती जा रही है. चिराग सेठी ने बताया कि हमने स्लॉट सिस्टम के तहत लोगों को एंट्री देने का फैसला किया है, ताकि एक समय पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो. इक्विपमेंट्स को सैनिटाइज करने का काम भी जारी रहेगा.


जिम उद्योग को नुकसान से उबरने की बड़ी चिंता

चिराग सेठी ने बताया कि हम वैक्सीनेशन का भी खास ख्याल रखेंगे. वैक्सीन ले चुके लोगों को विशेष छूट दी जाएगी. जिम एसोसिएशन की तरफ से यह फैसला हुआ है. हालांकि जिम उद्योग के सामने लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान से उबरने की चिंता है. आपको बता दें कि पिछले साल के लॉकडाउन में करीब 6 महीने जिम बंद रहे थे, वहीं इस बार सवा 2 महीने जिम पर तालाबंदी रही.

ये भी पढ़ें- Delhi Unlock : सोमवार से खुलेंगे जिम और बैंक्वेट हॉल, सरकार ने दी मंजूरी


14 महीने के दौरान 8 महीने बंद रहे जिम

करीब 14 महीने के दौरान ही 8 महीने जिम का कारोबार ठप रहा है. इससे हुए नुकसान की भरपाई के लिए चिराग सेठी ने सरकार से राहत पैकेज की मांग की. उन्होंने बताया कि गुजरात सरकार ने फिक्स्ड चार्जेज और प्रॉपर्टी टैक्स माफ किए हैं और दिल्ली सरकार को भी ऐसी राहत देनी चाहिए. चिराग सेठी ने कहा कि जिम उद्योग से दिल्ली में ही करीब एक लाख लोग जुड़े हैं और इन सभी के सामने रोजी-रोटी की बड़ी समस्या है.

नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब पटरी पर लौट रही है. लॉकडाउन से ज्यादातर गतिविधियों को छूट मिल चुकी है. लगातार कम होते मामले और संक्रमण दर में कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार से जिम और बैंक्विट हॉल को खोलने की भी अनुमति दे दी है. दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद जिम संचालक अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.



पूरी तरह से किया जाएगा SOP का पालन

मालवीय नगर के एनीटाइम फिटनेस जिम में सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई का काम जारी है. ईटीवी भारत से बातचीत में इस जिम के संचालक और दिल्ली जिम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चिराग सेठी ने कहा कि लोगों के जिम पहुंचने से पहले हम इसको पूरी तरह से सैनिटाइज कर रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे. हम SOP का पूरी तरह से पालन करेंगे.

दिल्ली: कल से खुलेंगे जिम

स्लॉट सिस्टम के जरिए होगी जिम में एंट्री

जिम संचालन को ऐसे समय में अनुमति मिली है, जबकि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है. ऐसे में जिम के जरिए संक्रमण न फैले इसे लेकर यहां सावधानी बरती जा रही है. चिराग सेठी ने बताया कि हमने स्लॉट सिस्टम के तहत लोगों को एंट्री देने का फैसला किया है, ताकि एक समय पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो. इक्विपमेंट्स को सैनिटाइज करने का काम भी जारी रहेगा.


जिम उद्योग को नुकसान से उबरने की बड़ी चिंता

चिराग सेठी ने बताया कि हम वैक्सीनेशन का भी खास ख्याल रखेंगे. वैक्सीन ले चुके लोगों को विशेष छूट दी जाएगी. जिम एसोसिएशन की तरफ से यह फैसला हुआ है. हालांकि जिम उद्योग के सामने लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान से उबरने की चिंता है. आपको बता दें कि पिछले साल के लॉकडाउन में करीब 6 महीने जिम बंद रहे थे, वहीं इस बार सवा 2 महीने जिम पर तालाबंदी रही.

ये भी पढ़ें- Delhi Unlock : सोमवार से खुलेंगे जिम और बैंक्वेट हॉल, सरकार ने दी मंजूरी


14 महीने के दौरान 8 महीने बंद रहे जिम

करीब 14 महीने के दौरान ही 8 महीने जिम का कारोबार ठप रहा है. इससे हुए नुकसान की भरपाई के लिए चिराग सेठी ने सरकार से राहत पैकेज की मांग की. उन्होंने बताया कि गुजरात सरकार ने फिक्स्ड चार्जेज और प्रॉपर्टी टैक्स माफ किए हैं और दिल्ली सरकार को भी ऐसी राहत देनी चाहिए. चिराग सेठी ने कहा कि जिम उद्योग से दिल्ली में ही करीब एक लाख लोग जुड़े हैं और इन सभी के सामने रोजी-रोटी की बड़ी समस्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.