नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आयोजित होने वाली ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के मुताबिक छात्र स्मार्ट फ़ोन, कंप्यूटर या लैपटॉप से परीक्षा दे सकते हैं. साथ ही छात्रों को यह सहूलियत दी गई है कि उन्हें परीक्षा देने के दौरान पूरे समय ऑनलाइन रहने की जरूरत नहीं है केवल प्रश्न पत्र डाउनलोड करने और उत्तर पुस्तिका अपलोड करने के समय छात्र ऑनलाइन रहेंगे.
छात्रों को दी गई कई सहूलियत
बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया में ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. दिशा निर्देशों के अनुसार ओपन बुक परीक्षा का लिंक रेगुलर छात्रों के स्टूडेंट्स पोर्टल पर ही उपलब्ध रहेगा जहां पर छात्र अपनी जरूरी जानकारी देकर लॉगिन कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र अपनी सुविधानुसार परीक्षा देने के स्थान का चुनाव कर सकते हैं उन्हें विश्वविद्यालय आने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही कहा गया है कि परीक्षा देने के लिए छात्र लैपटॉप, कंप्यूटर या स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं छात्रों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले ही छात्र लॉगिन कर ले जिससे आखिरी समय में उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो.
परीक्षा के दौरान पूरे समय नहीं रहना होगा ऑनलाइन
वहीं इस परीक्षा में छात्रों को जामिया प्रशासन की ओर से राहत भी दी गई है. जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि छात्रों को परीक्षा की पूरी अवधि के दौरान ऑनलाइन रहने की जरूरत नहीं होगी बल्कि केवल प्रश्न पत्र डाउनलोड करने और उत्तरपुस्तिका अपलोड करते समय ही छात्र को ऑनलाइन रहना होगा. इसके अलावा यदि छात्र पोर्टल से लॉग आउट हो जाते हैं तो वह अपनी जरूरी जानकारियां देकर वापस लॉगिन कर सकते हैं.
परेशानी होने पर शिक्षक व्हाट्सअप से भेज सकेंगे प्रश्नपत्र
वहीं छात्रों को यह निर्देश दिए गए हैं कि यदि प्रश्न पत्र डाउनलोड करने में किसी भी तरह की समस्या आती है तो वह अपने विषय के शिक्षक से फोन के जरिए संपर्क कर सकते हैं. शिक्षक उन्हें ईमेल या व्हाट्सएप के जरिए डायरेक्ट प्रश्न पत्र भेज देंगे. हालांकि यह विकल्प केवल इमरजेंसी के तौर पर ही मौजूद रहेगा. इसके साथ टाइमर की भी व्यवस्था रहेगी जिससे छात्र परीक्षा के दौरान स्क्रीन पर ही टेस्ट पूरा होने का समय भी देख सकेंगे.
छात्रों की सुविधा के लिए जारी होगा एमरजेंसी नंबर
इसके अलावा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि छात्रों को एक इमरजेंसी नंबर दिया जाएगा जहां पर वह परीक्षा के दौरान किसी भी समस्या के लिए बात कर सकेंगे. इसके अलावा यदि किसी तरह की तकनीकी समस्या होती है तो छात्रों को 1 घंटे का अतिरिक्त समय भी उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए दिया जा सकता है.
ईमेल पर उत्तरपुस्तिका भेजने का होगा विकल्प
वहीं विकल्प के तौर पर छात्रों को एक ईमेल आईडी भी जारी की गई है जहां पर छात्र केवल उसी परिस्थिति में अपनी उत्तर पुस्तिका भेज सकेंगे जब वह पोर्टल पर किसी भी तरह अपनी उत्तर पुस्तिका अपलोड करने में सफल रहे हों. इस विकल्प का इस्तेमाल करने के दौरान छात्रों को स्क्रीनशॉट जैसे दस्तावेजी प्रमाण देने होंगे. साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि ई-मेल पर आई उत्तर पुस्तिका का वेरिफिकेशन करने के बाद ही उसका मूल्यांकन किया जाएगा. ऐसे में छात्रों को यह विदित किया गया है कि यदि छात्र पोर्टल के अलावा अन्य माध्यम से उत्तर पुस्तिका भेजते हैं तो उनका परीक्षा परिणाम जारी होने में देरी भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें:-जामिया: ईसी की बैठक में ओबीई पर लगी मोहर, जनवरी मध्य में होगी छात्रों की परीक्षा
ओबीई में दिव्यांग छात्रों को 5 घंटे का समय
बता दें कि परीक्षा पूरी करने के लिए छात्रों को कुल 4 घंटे का समय मिलेगा जिसमें से 3 घंटे परीक्षा के लिए होंगे जबकि 1 घंटे का समय उत्तर पुस्तिका अपलोड करने के लिए होगा. वहीं छात्रों को हर प्रश्न के बाद उसका उत्तर अपलोड करना होगा. हालांकि दिव्यांग छात्रों के लिए कुल 5 घंटे का समय दिया गया है. यदि छात्र स्क्राइब लेना चाहें तो उन्हें खुद इसकी व्यवस्था करनी होगी.