ETV Bharat / state

GTB अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर की दिमाग की नस फटने से मौत, 6 घंटे पहले कराया था कोविड टेस्ट - दिल्ली में कोरोना संक्रमण

दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसी बीच दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल के एक रेजिडेंट डॉक्टर की दिमाग की नस फटने से मौत हो गई.

GTB Hospital of delhi resident doctor dies due to brain hemorrage
डॉक्टर की दिमाग की नस फटने से मौत
author img

By

Published : May 11, 2021, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को लेकर हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं. डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल में तैनात एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अनस मुजाहिद्दीन की कोविड टेस्ट के 6 घंटे बाद अस्पताल में ही मौत हो गई.


ईस्ट दिल्ली के भागीरथी विहार के रहने वाले 26 वर्षीय डॉ अनस की तबीयत शनिवार शाम से ही खराब होने लगी. जिसके बाद उन्होंने अपने एक साथी डॉक्टर के साथ जीटीबी अस्पताल में कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके पैर और आवाज लड़खड़ाने लगे. उन्हें तुरंत अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां रविवार देर रात उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:-UCMS के पूर्व छात्रों ने GTB अस्पताल को दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर


डॉक्टर अनस के साथी डॉक्टर का कहना है कि डॉक्टर अनस मुजाहिद्दीन की रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई थी. वहीं वह पिछले कई दिनों से सिर दर्द की दवा भी खा रहे थे. हालांकि बीमारी सामने नहीं आ पा रही थी. कहा यह भी जा रहा है कि दिमाग की नस फटने के चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई. अन्य डॉक्टरों के मुताबिक, शनिवार तक वो ड्यूटी कर रहे थे, लेकिन शनिवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने अगले दिन अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

ये भी पढ़ें:-जीटीबी में हालात बदतर, बेड नहीं होने की वजह से इमरजेंसी गेट को बंद करना पड़ा

बता दें कि डॉक्टर अनस ने रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और जांच के दौरान उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. डॉक्टर अनस अस्पताल के गायनी वार्ड में जूनियर रेजिडेंट के रूप में काम कर रहे थे.

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को लेकर हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं. डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल में तैनात एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अनस मुजाहिद्दीन की कोविड टेस्ट के 6 घंटे बाद अस्पताल में ही मौत हो गई.


ईस्ट दिल्ली के भागीरथी विहार के रहने वाले 26 वर्षीय डॉ अनस की तबीयत शनिवार शाम से ही खराब होने लगी. जिसके बाद उन्होंने अपने एक साथी डॉक्टर के साथ जीटीबी अस्पताल में कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके पैर और आवाज लड़खड़ाने लगे. उन्हें तुरंत अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां रविवार देर रात उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:-UCMS के पूर्व छात्रों ने GTB अस्पताल को दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर


डॉक्टर अनस के साथी डॉक्टर का कहना है कि डॉक्टर अनस मुजाहिद्दीन की रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई थी. वहीं वह पिछले कई दिनों से सिर दर्द की दवा भी खा रहे थे. हालांकि बीमारी सामने नहीं आ पा रही थी. कहा यह भी जा रहा है कि दिमाग की नस फटने के चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई. अन्य डॉक्टरों के मुताबिक, शनिवार तक वो ड्यूटी कर रहे थे, लेकिन शनिवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने अगले दिन अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

ये भी पढ़ें:-जीटीबी में हालात बदतर, बेड नहीं होने की वजह से इमरजेंसी गेट को बंद करना पड़ा

बता दें कि डॉक्टर अनस ने रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और जांच के दौरान उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. डॉक्टर अनस अस्पताल के गायनी वार्ड में जूनियर रेजिडेंट के रूप में काम कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.