नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के सरिया तस्कर और स्क्रैप माफिया रवि काना उर्फ रवि नगर के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की है. पुलिस ने रवि काना की लगभग 100 करोड़ की संपत्ति को सील कर दिया है. यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर की गई है. रवि उसकी पत्नी मधु सहित 16 लोगों पर थाना बीटा-2 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट मामले में FIR दर्ज किया है.
थाना बीटा-2 और इकोटेक-1 थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए श्रीकृष्णा स्टीम व एक अन्य फैक्ट्री प्राइम प्रोसेसिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड पर दबिश दी. जिसमें स्क्रैप लदे 2 ट्रक, 20 खाली ट्रक, दो ट्रैक्टर, तीन बाइक, 10 कंप्यूटर व प्रिंटर सहित अन्य सामान सील किया है. सील किए गए अन्य सामान की अनुमानित कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए है. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि रवि सहित उसके साथियों पर गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद पुलिस उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. साथ ही एडीसीपी ने बताया कि रवि को मिली हुई सुरक्षा को पुलिस ने स्थानीय स्तर पर जांच के बाद 25 जुलाई 2023 को ही हटा लिया गया था.
गौरतलब है कि इससे पहले रवि काना सहित चार लोगों पर नोएडा सेक्टर 39 में एक युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. इसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, रवि काना अभी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. रवि काना अपनी कंपनी व अपने सहयोगियों की बेनामी कंपनियों के नाम स्क्रैप के ठेके बाजार रेट से 10% कम कीमत पर लेता था. इसके साथ ही अन्य व्यापारियों को स्क्रैप के टेंडर नहीं डालने देता था. जानकारी के अनुसार रवि की कंपनी प्राइम प्रोसिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले कई वर्षों में करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की है.