नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात एक सहायक प्रबंधक ने शाहबेरी गांव में अवैध रूप से निर्माण कर रहे बिल्डर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. शाहबेरी में रात के अंधेरे मे कुछ लोगों द्वारा प्राधिकरण की जमीन पर रोक के बावजूद अवैध रूप से कब्जा करने का काम किया जा रहा है, जिसे लेकर प्राधिकरण ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. वहीं अभी इस मामले में किसी प्रकार की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात सहायक प्रबंधक ने थाना बिसरख में बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत ने उन्होंने बताया कि गांव शाहबेरी के खसरा नंबर 302 पर अनाधिकृत निर्माण किया जा रहा है. उनके अनुसार यह जमीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र में है. इस पर बिना अनुमति प्राप्त किए अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा में बनेगा टॉय पार्क, चीन को पछाड़कर विश्व का सबसे बड़ा टॉय एक्सपोर्टर बनेगा भारत
अवैध निर्माण के कार्य को अनेकों बार रुकवा दिया गया, लेकिन रात के अंधेरे में छुपकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय से स्टे का आदेश पारित है. इसका भी ये लोग उल्लंघन कर रहे हैं. इनके खिलाफ सम्बन्धित धारा में मुकदमा दर्ज किया जाए. थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.3
प्राधिकरण ने सूरजपुर में अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर
सूरजपुर स्थित क्राउन प्लाजा के पास हो रहे अवैध निर्माण पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. प्राधिकरण ने अवैध निर्माण कर बनी दुकानों को लगभग 1 महीने पहले सील कर दिया था, जिसके बाद अब प्राधिकरण ने कार्यवाही करते हुए यहां पर बनी अवैध दुकानों को बुलडोजर द्वारा गिरा दिया और प्राधिकरण की करोड़ों की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है. इस दौरान प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ दस्ता और पुलिस मौके पर मौजूद रही.
इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों के धरना प्रदर्शन का 25 दिन पूरा, नहीं दिखे ज्यादा समर्थक