ETV Bharat / state

दक्षिणी दिल्ली के सबसे बड़े छठ घाट पर पूजा की भव्य तैयारियां शुरू - छठ घाट फ्रीडम फाइटर एनक्लेव

दिल्ली के सबसे बड़े छठ घाट फ्रीडम फाइटर एनक्लेव (Chhath Ghat Freedom Fighter Enclave) में छठ पूजा को भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. घाट का सौंदयीकरण कराया गया है. यहां पर एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ-साथ भक्तों के लिए तमाम सुविधाएं मुहय्या कराई जा रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 1:56 PM IST

नई दिल्ली: छठ महापर्व को लेकर दिल्ली में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के सबसे बड़े छठ घाट फ्रीडम फाइटर एनक्लेव में छठ पूजा को (Chhath Ghat Freedom Fighter Enclave) भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. छठ घाट पर साफ सफाई की जा रही है. यहाँ पर लगातार 30 सालों से छठ पूजा का आयोजन होता आ रहा है. दक्षिणी दिल्ली का सबसे बड़ा छठ घाट होने के साथ ही यह दिल्ली एनसीआर के बड़े छठ घाटों में से एक है.

छठ पूजा के आयोजक संजय ठाकुर ने बताया कि 30 सालों से हम यहां छठ पूजा करा रहे हैं. यह दक्षिणी दिल्ली का सबसे बड़ा छठ घाट है. छठ के त्योहार पर यहां हजारों की संख्या में लोग आते हैं. इस वर्ष छठी मैया की कृपा से कोरोना का दौर खत्म हो गया है, तो इस बार और भी भव्य तरीके से आज छठ पूजा करने की तैयारी है. छठ पूजा में भोजपुरी सिंगर और भाजपा सांसद मनोज तिवारी और निरहुआ आएंगे. इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी, भाजपा नेता अनिल जैन सहित कई गणमान्य लोग पहुंच रहे हैं. संजय ठाकुर ने बताया कि यहां अब तक कई गणमान्य लोग आ चुके हैं. पूजा समितियों की लोगों से अपील हैं कि हमारे छठ पूजा में शामिल होकर हमें सेवा का मौका दें और छठी मैया का आशीर्वाद प्राप्त करें.

सबसे बड़े छठ घाट पर पूजा की भव्य तैयारियां

ये भी पढ़ें: छठ घाट पर राजनीति हावी, दिल्ली की दूषित हवा और पानी में श्रद्धालु करेंगे पूजा

फ्रीडम फाइटर्स छठ घाट पर हम छठ व्रतियों के लिए तमाम व्यवस्थाएं कर रहे हैं. घाट का सौंदयीकरण कराया गया है. यहां पर एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ-साथ भक्तों के लिए तमाम सुविधाए मौजूद रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: छठ महापर्व को लेकर दिल्ली में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के सबसे बड़े छठ घाट फ्रीडम फाइटर एनक्लेव में छठ पूजा को (Chhath Ghat Freedom Fighter Enclave) भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. छठ घाट पर साफ सफाई की जा रही है. यहाँ पर लगातार 30 सालों से छठ पूजा का आयोजन होता आ रहा है. दक्षिणी दिल्ली का सबसे बड़ा छठ घाट होने के साथ ही यह दिल्ली एनसीआर के बड़े छठ घाटों में से एक है.

छठ पूजा के आयोजक संजय ठाकुर ने बताया कि 30 सालों से हम यहां छठ पूजा करा रहे हैं. यह दक्षिणी दिल्ली का सबसे बड़ा छठ घाट है. छठ के त्योहार पर यहां हजारों की संख्या में लोग आते हैं. इस वर्ष छठी मैया की कृपा से कोरोना का दौर खत्म हो गया है, तो इस बार और भी भव्य तरीके से आज छठ पूजा करने की तैयारी है. छठ पूजा में भोजपुरी सिंगर और भाजपा सांसद मनोज तिवारी और निरहुआ आएंगे. इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी, भाजपा नेता अनिल जैन सहित कई गणमान्य लोग पहुंच रहे हैं. संजय ठाकुर ने बताया कि यहां अब तक कई गणमान्य लोग आ चुके हैं. पूजा समितियों की लोगों से अपील हैं कि हमारे छठ पूजा में शामिल होकर हमें सेवा का मौका दें और छठी मैया का आशीर्वाद प्राप्त करें.

सबसे बड़े छठ घाट पर पूजा की भव्य तैयारियां

ये भी पढ़ें: छठ घाट पर राजनीति हावी, दिल्ली की दूषित हवा और पानी में श्रद्धालु करेंगे पूजा

फ्रीडम फाइटर्स छठ घाट पर हम छठ व्रतियों के लिए तमाम व्यवस्थाएं कर रहे हैं. घाट का सौंदयीकरण कराया गया है. यहां पर एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ-साथ भक्तों के लिए तमाम सुविधाए मौजूद रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.