ETV Bharat / state

ई- व्हीकल: दिल्ली के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का एक्शन प्लान

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 10:23 AM IST

Updated : Jul 25, 2022, 12:07 PM IST

दिल्ली सरकार राजधानी क्षेत्र को ई-व्हीकल कैपिटल बनाने की कोशिश में जुटी है. इस कड़ी में वह ईवी पॉलिसी के दो साल पूरे होने पर जश्न मनाने जा रही है. राज्य सरकार 10 अगस्त को डीडीसी (Dialogue and Development Commission) RMI इंडिया के सहयोग से एनडीएमसी (New Delhi Municipal Committee) कन्वेंशन सेंटर में चौथे दिल्ली ईवी फोरम की मेजबानी करेगी. साथ ही सरकार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्टर एक्शन प्लान भी लॉन्च करेगी.

EV Forum
EV Forum

नई दिल्ली: दिल्ली को इलेक्ट्रिक गाड़ियों की राजधानी बनाने की कोशिश में जुटी केजरीवाल सरकार ईवी पॉलिसी के दो साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए 10 अगस्त को चौथे दिल्ली ईवी फोरम की मेजबानी करेगी. ईवी फोरम में सरकार 'दिल्ली के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एक्शन प्लान' लॉन्च करेगी.

दिल्ली सरकार के परिहवन मंत्री कैलाश गहलोत बताते हैं कि दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को सफलतापूर्वक लागू हुए दो साल पूरे होने के अवसर पर जश्न मनाने के लिए चौथे दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) फोरम की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आगामी 10 अगस्त को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में चौथे दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन फोरम का आयोजन किया जाएगा. 2020 में स्थापित दिल्ली ईवी फोरम रचनात्मक संवाद को बढ़ावा देने और दिल्ली की ईवी पॉलिसी के प्रभावी और सहयोगी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए सरकारी एजेंसियों, उद्योग प्रतिनिधियों, स्टार्ट-अप, शिक्षाविदों, थिंक टैंक, आरडब्ल्यूए समेत 200 से अधिक हितधारक एक साथ मौजूद रहेंगे. सरकार द्वारा गठित दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (डीडीसी) 10 अगस्त को इस फोरम की मेजबानी करेगा. फोरम में डीडीसी दिल्ली के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह और परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव-सह-आयुक्त आशीष कुंद्रा समेत कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहेंगे.

आंकड़ों में इलेक्ट्रिक व्हीकल(ईवी)

वर्ष 2022 में दिल्ली में ईवी की बिक्री प्रतिमाह कुल नई बिक्री का औसतन 10 फीसद के करीब रही है, जबकि मार्च 2022 में दिल्ली में ईवी की बिक्री में 12.5 फीसद की उच्च दर देखी गई है. यह 2019-20 के बाद एक तेज वृद्धि है, जबकि पहले कुल नए वाहन की बिक्री में ईवी का केवल 1.2 फीसद हिस्सेदारी थी. ईवी पॉलिसी के लागू होने के दो वर्षों के अनुभवों पर एक रिपोर्ट आयोजित होने वाले फोरम में प्रस्तुत की जाएगी और उस पर चर्चा की जाएगी. दिल्ली सरकार, दिल्ली को भारत की ईवी राजधानी के रूप में पहचान दिलाने में योगदान देने वालों को 15 श्रेणियों में सम्मानित करने के लिए 'स्विच दिल्ली ईवी अवार्ड्स' भी प्रदान करेगी.

डीडीसी दिल्ली के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह बताते हैं कि पिछले दो वर्षों में दिल्ली ईवी फोरम के मंच ने 200 से अधिक हितधारकों को एक साथ लाया है, जिसने भारत की ईवी राजधानी बनने की दिशा में दिल्ली के सफर में भागीदारी दी है. फोरम के माध्यम से, दिल्ली ईवी पॉलिसी के तहत निर्धारित महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के तरीकों के बारे में लगातार चर्चा की है. पॉलिसी की दूसरी वर्षगांठ दिल्ली की ईवी पॉलिसी की सफलता के पीछे के सबक का जश्न मनाने और उसको साझा करने का एक क्षण होगा. इस दौरान दिल्ली सरकार फोरम में 'दिल्ली के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एक्शन प्लान' भी लॉन्च करेगी.

शाह कहते हैं कि दिल्ली ईवी फोरम, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने, संभावित समाधानों की पहचान करने, पॉलिसी में परिभाषित ई-वाहन और चार्जिंग बुनियादी ढांचे के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए निजी क्षेत्र के लोगों से प्रतिबद्धता प्राप्त करने की चुनौतियों पर चर्चा करने और समझने का एक प्रयास है. पहले भी, इस मंच के जरिए आयोजित चर्चाओं के माध्यम से हितधारकों से प्राप्त सिफारिशों और उनके इनपुट को दिल्ली सरकार द्वारा नीतिगत कार्यों में अपनाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली को इलेक्ट्रिक गाड़ियों की राजधानी बनाने की कोशिश में जुटी केजरीवाल सरकार ईवी पॉलिसी के दो साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए 10 अगस्त को चौथे दिल्ली ईवी फोरम की मेजबानी करेगी. ईवी फोरम में सरकार 'दिल्ली के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एक्शन प्लान' लॉन्च करेगी.

दिल्ली सरकार के परिहवन मंत्री कैलाश गहलोत बताते हैं कि दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को सफलतापूर्वक लागू हुए दो साल पूरे होने के अवसर पर जश्न मनाने के लिए चौथे दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) फोरम की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आगामी 10 अगस्त को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में चौथे दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन फोरम का आयोजन किया जाएगा. 2020 में स्थापित दिल्ली ईवी फोरम रचनात्मक संवाद को बढ़ावा देने और दिल्ली की ईवी पॉलिसी के प्रभावी और सहयोगी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए सरकारी एजेंसियों, उद्योग प्रतिनिधियों, स्टार्ट-अप, शिक्षाविदों, थिंक टैंक, आरडब्ल्यूए समेत 200 से अधिक हितधारक एक साथ मौजूद रहेंगे. सरकार द्वारा गठित दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (डीडीसी) 10 अगस्त को इस फोरम की मेजबानी करेगा. फोरम में डीडीसी दिल्ली के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह और परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव-सह-आयुक्त आशीष कुंद्रा समेत कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहेंगे.

आंकड़ों में इलेक्ट्रिक व्हीकल(ईवी)

वर्ष 2022 में दिल्ली में ईवी की बिक्री प्रतिमाह कुल नई बिक्री का औसतन 10 फीसद के करीब रही है, जबकि मार्च 2022 में दिल्ली में ईवी की बिक्री में 12.5 फीसद की उच्च दर देखी गई है. यह 2019-20 के बाद एक तेज वृद्धि है, जबकि पहले कुल नए वाहन की बिक्री में ईवी का केवल 1.2 फीसद हिस्सेदारी थी. ईवी पॉलिसी के लागू होने के दो वर्षों के अनुभवों पर एक रिपोर्ट आयोजित होने वाले फोरम में प्रस्तुत की जाएगी और उस पर चर्चा की जाएगी. दिल्ली सरकार, दिल्ली को भारत की ईवी राजधानी के रूप में पहचान दिलाने में योगदान देने वालों को 15 श्रेणियों में सम्मानित करने के लिए 'स्विच दिल्ली ईवी अवार्ड्स' भी प्रदान करेगी.

डीडीसी दिल्ली के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह बताते हैं कि पिछले दो वर्षों में दिल्ली ईवी फोरम के मंच ने 200 से अधिक हितधारकों को एक साथ लाया है, जिसने भारत की ईवी राजधानी बनने की दिशा में दिल्ली के सफर में भागीदारी दी है. फोरम के माध्यम से, दिल्ली ईवी पॉलिसी के तहत निर्धारित महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के तरीकों के बारे में लगातार चर्चा की है. पॉलिसी की दूसरी वर्षगांठ दिल्ली की ईवी पॉलिसी की सफलता के पीछे के सबक का जश्न मनाने और उसको साझा करने का एक क्षण होगा. इस दौरान दिल्ली सरकार फोरम में 'दिल्ली के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एक्शन प्लान' भी लॉन्च करेगी.

शाह कहते हैं कि दिल्ली ईवी फोरम, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने, संभावित समाधानों की पहचान करने, पॉलिसी में परिभाषित ई-वाहन और चार्जिंग बुनियादी ढांचे के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए निजी क्षेत्र के लोगों से प्रतिबद्धता प्राप्त करने की चुनौतियों पर चर्चा करने और समझने का एक प्रयास है. पहले भी, इस मंच के जरिए आयोजित चर्चाओं के माध्यम से हितधारकों से प्राप्त सिफारिशों और उनके इनपुट को दिल्ली सरकार द्वारा नीतिगत कार्यों में अपनाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jul 25, 2022, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.