ETV Bharat / state

दिल्ली में अंबेडकर जयंती पर बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट कार्यालय

डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर शुक्रवार को दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालय बंद रहेंगे. इसके साथ ही  दिल्ली में सभी बैंक और स्कूल भी बंद रहेंगे.

Etv BharatD
Etv BharatD
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 4:51 PM IST

नई दिल्ली: भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर कल यानी शुक्रवार को दिल्ली में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं, कल दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालय बंद रहेंगे. केंद्र सरकार ने बीते दिनों पहले ही 14 अप्रैल के दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया था. वहीं, गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक नोटिस जारी किया.

इस नोटिस में कहा गया है कि 14 अप्रैल, 2023 को सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित रहेगा. कल शुक्रवार को दिल्ली में सरकारी और निजी बैंक भी बंद रहेंगे. गौर करने वाली बात यह है कि अंबेडकर जयंती पर हर साल देशभर में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इन कार्यक्रमों में भीम राव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजल‍ि दी जाती है. हालांकि, इस बार भी अम्बेडकर जयंती पर दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रम होंगे. इस बार दिल्ली और देशभर में अंबेडकर जयंती पर नेशनल होलीडे की घोषणा उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजल‍ि है.

स्कूल भी बंद रहेंगे: अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को दिल्ली के सभी सरकारी, निजी, एनडीएमसी, एमसीडी सहित अन्य विद्यालय बंद रहेंगे. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि कल स्कूल में अवकाश रहेगा. इसकी जानकारी स्कूलों के प्रमुख अभिभावक और स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को दे.

ईडब्ल्यूएस के दाखिला पर संशय: अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को जहां स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, दिल्ली के निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के तहत छात्रों के दाखिला के लिए कल आखरी दिन है. ऐसे में अभिभावक चिंतित होने लगे हैं कि कल अवकाश है तो वह स्कूल जाए या नहीं. यहां बताते चले कि इस संबंध में अभी तक शिक्षा विभाग ने कोई आदेश जारी नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें: Fire in CNG Bus: गोकलपुरी में DTC की बस में लगी भयंकर आग

नई दिल्ली: भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर कल यानी शुक्रवार को दिल्ली में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं, कल दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालय बंद रहेंगे. केंद्र सरकार ने बीते दिनों पहले ही 14 अप्रैल के दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया था. वहीं, गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक नोटिस जारी किया.

इस नोटिस में कहा गया है कि 14 अप्रैल, 2023 को सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित रहेगा. कल शुक्रवार को दिल्ली में सरकारी और निजी बैंक भी बंद रहेंगे. गौर करने वाली बात यह है कि अंबेडकर जयंती पर हर साल देशभर में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इन कार्यक्रमों में भीम राव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजल‍ि दी जाती है. हालांकि, इस बार भी अम्बेडकर जयंती पर दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रम होंगे. इस बार दिल्ली और देशभर में अंबेडकर जयंती पर नेशनल होलीडे की घोषणा उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजल‍ि है.

स्कूल भी बंद रहेंगे: अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को दिल्ली के सभी सरकारी, निजी, एनडीएमसी, एमसीडी सहित अन्य विद्यालय बंद रहेंगे. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि कल स्कूल में अवकाश रहेगा. इसकी जानकारी स्कूलों के प्रमुख अभिभावक और स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को दे.

ईडब्ल्यूएस के दाखिला पर संशय: अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को जहां स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, दिल्ली के निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के तहत छात्रों के दाखिला के लिए कल आखरी दिन है. ऐसे में अभिभावक चिंतित होने लगे हैं कि कल अवकाश है तो वह स्कूल जाए या नहीं. यहां बताते चले कि इस संबंध में अभी तक शिक्षा विभाग ने कोई आदेश जारी नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें: Fire in CNG Bus: गोकलपुरी में DTC की बस में लगी भयंकर आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.