नई दिल्ली: सनातन धर्म में कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोने चांदी के आभूषण या अन्य बहुमूल्य सामान खरीदना शुभ होता है. ऐसे में राजधानी दिल्ली स्थित बजारों में सुबह से ही ज्वेलरी शॉप पर लोगों की आवाजाही शुरू हो गई. महिलाएं जमकर गोल्ड ज्वेलरी की खरीदारी कर रही है.
धनतेरस के दिन बाजारों में काफी भीड़ होती है. इसके मद्देनजर कई लोग हफ्तों पहले गोल्ड की ज्वेलरी की प्री बुकिंग कर देते हैं. दो हफ्ते पहले अपनी गोल्ड रिंग की बुकिंग करने वाली डॉ. पूजा ने बताया कि आज के दिन सोना खरीदना शुभ होता है, लेकिन आज शॉप पर काफी भीड़ होती है, इसलिए उन्होंने 2 हफ्ते पहले ही रिंग बुक कर दी थी.
धनतेरस के दिन लोग केवल अपने लिए ही नहीं बल्कि दिवाली उपहार देने की लिए भी सोने चांदी की बहुमूल्य सामान खरीदते हैं. परमिंदर कौर ने बताया कि उनकी बेटी की शादी होने वाली है. उसके लिए आज ज्वेलरी की बुकिंग की है. उन्होंने कुछ चांदी के सिक्के भी लिए, जिनको वह दिवाली उपहार के तौर पर लोगों को देंगी. वहीं, गोल्ड खरीदने आई कुसुम ने बताया कि वह हर वर्ष धनतेरस के दिन गोल्ड का आभूषण लेती हैं. इसके लिए वह पूरे वर्ष सेविंग करती हैं.
बता दें, धनतेरस पर गोल्ड ज्वेलरी के अलावा कई लोग लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाएं भी खरीदते हैं. ग्राहक कुसुम अरोरा ने बताया कि इस बार उन्होंने लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा खरीदी है. उन्होंने अपने घर में नया मंदिर स्थापित किया है, इसलिए वह सब से पहले लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करेंगी.
- ये भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली पर नहीं मिल रहे पंडित जी, तो ऐसे करें लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा, जानिए विधि व मंत्र
कस्तूरी ज्वेलरी शॉप तिलक नगर ब्रांच के मालिक सुरेंद्र सूरी ने बताया कि 45 वर्षों से पश्चिमी दिल्ली के द्वारका, जनकपुरी और तिलक नगर में उनके आउटलेट है. धनतेरस के पर्व को देखते हुए आज सुबह 9 बजे ही शॉप को खोल दिया गया. अन्य दिनों में दुकान 11 बजे दुकान खुलती है. सुबह से लोग खूब सोने चांदी के आभूषण और अन्य बहुमूल्य सामना खरीद रहे हैं. सुरेंद्र ने बताया कि आज के दिन बारिश होना भगवान का शुभ संकेत है. वहीं यह दिल्ली वालों के लिए भी राहत की बात है. इससे हवा कुछ साफ होगी.