नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने जितेंद्र गोगी गिरोह के बदमाश संदीप उर्फ चोटी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. इस एनकाउंटर में आरोपी संदीप के दाहिने पैर में गोली लगी है. वहीं, संदीप की ओर से चलाई गई गोली स्पेशल सेल के एक इंस्पेक्टर को लगी. हालांकि बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण उन्हें चोट नहीं आई है. आरोपी संदीप पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी मांगने और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया कि आरोपी से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं.
विशेष आयुक्त ने बताया कि 16 अगस्त को स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली थी कि गोगी गिरोह का बदमाश संदीप अपने किसी साथी से मिलने पुष्प विहार इलाके में आने वाला है. इसके बाद पुलिस ने वहां अपनी टीम लगा दी. रात करीब 1:15 बजे पल्सर बाइक से संदीप मुर्गा मंडी के पास आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह तेज गाड़ी चलाने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे पीछा कर रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने गोली चलाई तो एक गोली उसके दाहिने पैर में लग गई जिससे वह घायल होकर गिर गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया .
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि उसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी. वह अलीपुर थाने में एक मामले में भी वांटेड है. संदीप जेल में रहने के दौरान गोगी गिरोह के गुर्गे के संपर्क में आया था. उसके माध्यम से वह गिरोह के सरगना के संपर्क में आया और उसके लिए काम करने लगा. इसके बाद उसने कई वारदातों को अंजाम दिया, जिनमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. अब आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
ये भी पढ़ेंः
Unsafe Delhi: कोटला मुबारकपुर इलाके में किशोर से रिश्तेदार ने किया कुकर्म, गिरफ्तार
Cyber Crime: ग्रेटर नोएडा में साइबर जालसाजों की शिकार बनी युवती, 30 लाख रुपए की ठगी