नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ना हर किसी का सपना होता है. पर इस साल से डीयू में बदले हुए नियम यानी प्रवेश परीक्षा के तहत छात्रों का एडमिशन हो रहा है. लेकिन इसके बाद भी दिल्ली की लड़कियों के डीयू में पढ़ने का सपना साकार हो सकता है. आप बस एसओएल (School of Open Learning) Non Collegiate Women Education Board (NCWEB) में एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए छात्राएं 10 अगस्त तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकती है. वहीं SOL में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगस्त माह के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है.
दस अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
एनसीवेब में एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है. एनसीवेब में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक छात्र एनसीवेब की आधिकारिक वेबसाइट ncwebadmission.uod.ac.in और ncweb.du.ac.in पर जाकर 10 अगस्त तक आवेदन फॉर्म भर सकते है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक अब 16 हज़ार से छात्राओं ने एनसीवेब में आवेदन किया है.
एनसीवेब में ये दो पाठ्यक्रम है
बता दें कि नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में दिल्ली विश्वविद्यालय के रेगुलर कॉलेज की तरह ही सिलेबस होता है. एनसीवेब के तहत डीयू के 26 कॉलेजों में बीए प्रोग्राम और बीकॉम की पढ़ाई होती है. इसके लिए करीब 16 हज़ार सीट है. सप्ताह में शनिवार और रविवार को क्लास होती है.
26 कॉलेज में होंगे दाखिले
दिल्ली विश्वविद्यालय में नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड के 26 कॉलेज में स्टडी सेंटर है जिनमें महाराजा अग्रसेन, विवेकानंद कॉलेज, अंबेडकर कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज, सत्यवती कॉलेज, राजधानी कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, वकालिंदी कॉलेज, भारती कॉलेज, मैत्रेयी कॉलेज, गार्गी कॉलेज, अरबिंदो कॉलेज, मोतीलाल नेहरू, आर्यभट्ट कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज, जानकी देवी, भगिनी निवेदिता, अदिति कॉलेज, हंसराज कॉलेज, मिरांडा हाउस, जीजस एंड मेरी, दीनदयाल उपाध्याय, केशव महाविद्यालय, गुरु गोविंद सिंह, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज शामिल है.
SOL में अगस्त माह में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है
वहीं जिन छात्रों ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट नहीं दिया या फॉर्म नहीं भरा है. उनके पास नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड में एडमिशन लेने के अलावा स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में भी एडमिशन लेने का मौका है. स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगस्त माह के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है. बता दें कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में प्रतिवर्ष एक लाख से अधिक छात्र एडमिशन लेते हैं. एडमिशन लेने वालों में 90 फ़ीसदी अंक हासिल करने वाले छात्र भी होते हैं.
SOL में ये है कोर्स
वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के प्रिंसिपल प्रो. उमाशंकर पांडेय ने बताया कि यहां बीए प्रोग्राम, बीकॉम प्रोग्राम के अलावा अंग्रेजी ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स और पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स के कोर्स पढ़ाए जाते हैं. इस वर्ष अगस्त से मैथमेटिक्स ऑनर्स और इकोनोमिक्स ऑनर्स में भी दाखिला शुरू होने जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि रेगुलर कॉलेज की तरह ही इन छात्रों का भी सिलेबस होता है. रविवार को क्लास आयोजित की जाती है. साथ ही कहा कि क्लास में छात्रों की संख्या अधिक होने पर सेक्शन और बांट दिए जाते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप