ETV Bharat / state

Women's Day: JNU में ABVP ने छात्राओं को दी सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग - मिशन साहसी

महिला दिवस के मौके पर जेएनयू में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली. इस कार्यक्रम में जेएनयू के अलावा बाहर की छात्राओं ने भी ट्रेनिंग ली.

self-defense training on women's day
मिशन साहसी कार्यक्रम
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 4:50 PM IST

नई दिल्ली: जेएनयू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) के जरिये महिला दिवस के मौके पर मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के जरिए छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई. बता दें कि इसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने ट्रेनिंग ली. वहीं इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री निवास, राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी मौजूद रहीं.

मिशन साहसी कार्यक्रम

'यह बहुत ही सराहनीय कार्य है'

वहीं एबीवीपी द्वारा आयोजित किए गए मिशन साहसी कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने वाली छात्रा रिया त्रिपाठी ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमें और सशक्त बनते हैं. साथ ही कहा कि इस कार्यक्रम में सबसे अच्छी बात यह रही है कि इस ट्रेनिंग में जेएनयू के अलावा बाहर की छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली.

'हर लड़की के लिए जरूरी सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग लेनी'

वहीं एक अन्य छात्रा साक्षी अग्रवाल ने कहा कि हर लड़की को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग जरूरी लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की ट्रेनिंग लेने के बाद अगर कोई लड़की जब कहीं अकेले जाए और कोई परेशान करे तो वह उस समय अपनी रक्षा स्वयं कर सकती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी लड़की को कमजोर नहीं समझना चाहिए.

वहीं एबीवीपी की सदस्य आराधना ने कहा कि तीन दिन तक मिशन साहसी का यह कार्यक्रम चला है. उन्होंने कहा कि विश्व महिला दिवस के मौके पर इसका मेगा डेमोंस्ट्रेशन आयोजित किया गया जिसमें जेएनयू और जेएनयू के बाहर की लड़कियों ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली है. वहीं जेएनयू छात्रसंघ के द्वारा इस कार्यक्रम का विरोध करने पर उन्होंने कहा कि लेफ्ट समर्थित करीब दो दर्जन फैकल्टी हैं जिन पर हैरसमेंट का मामला है. वह नहीं चाहते कि जेएनयू की छात्रा सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ले और सशक्त हो जाए.

नई दिल्ली: जेएनयू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) के जरिये महिला दिवस के मौके पर मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के जरिए छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई. बता दें कि इसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने ट्रेनिंग ली. वहीं इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री निवास, राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी मौजूद रहीं.

मिशन साहसी कार्यक्रम

'यह बहुत ही सराहनीय कार्य है'

वहीं एबीवीपी द्वारा आयोजित किए गए मिशन साहसी कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने वाली छात्रा रिया त्रिपाठी ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमें और सशक्त बनते हैं. साथ ही कहा कि इस कार्यक्रम में सबसे अच्छी बात यह रही है कि इस ट्रेनिंग में जेएनयू के अलावा बाहर की छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली.

'हर लड़की के लिए जरूरी सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग लेनी'

वहीं एक अन्य छात्रा साक्षी अग्रवाल ने कहा कि हर लड़की को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग जरूरी लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की ट्रेनिंग लेने के बाद अगर कोई लड़की जब कहीं अकेले जाए और कोई परेशान करे तो वह उस समय अपनी रक्षा स्वयं कर सकती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी लड़की को कमजोर नहीं समझना चाहिए.

वहीं एबीवीपी की सदस्य आराधना ने कहा कि तीन दिन तक मिशन साहसी का यह कार्यक्रम चला है. उन्होंने कहा कि विश्व महिला दिवस के मौके पर इसका मेगा डेमोंस्ट्रेशन आयोजित किया गया जिसमें जेएनयू और जेएनयू के बाहर की लड़कियों ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली है. वहीं जेएनयू छात्रसंघ के द्वारा इस कार्यक्रम का विरोध करने पर उन्होंने कहा कि लेफ्ट समर्थित करीब दो दर्जन फैकल्टी हैं जिन पर हैरसमेंट का मामला है. वह नहीं चाहते कि जेएनयू की छात्रा सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ले और सशक्त हो जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.