ETV Bharat / state

Dry Fruit scam: 2,700 करोड़ की ठगी मामले में युवती गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 8:55 PM IST

देश के चर्चित घोटालों में शामिल ड्राई फ्रूट घोटाला मामले में नोएडा पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है. आरोपित महिला की पहचान नील कमल के रूप में हुई है. इस घोटाले का मास्टरमाइंड मोहित गोयल पहले से जेल में बंद है.

2,700 करोड़ की ठगी मामले में युवती गिरफ्तार
2,700 करोड़ की ठगी मामले में युवती गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर के चर्चित ड्राई फ्रूट घोटाला मामले में नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग के एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है. महिला की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. आरोपित महिला की पहचान नीलकमल के रूप में हुई है. गिरफ्तार महिला वर्ष 2020 से फरार चल रही थी. उसके ऊपर वर्ष 2021 में पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया था. तब से लगातार पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. इस घोटाले का मास्टरमाइंड मोहित गोयल गौतमबुद्ध नगर की जेल में बंद है.

धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज: आरोपित महिला 11 मुकदमों से संबंधित 25000 रूपये की इनामिया है. आरोपी के विरुद्ध थाना सैक्टर–58 में कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के चर्चित ड्राई फूड घोटाला काण्ड की घटना के संबंध में कुल 11 मुकदमें धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं मे पंजीकृत है. इलके आलावे आरोपी महिला के ऊपर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Pressure on Tihar Jail: कभी गैंगस्टरों, ...तो कभी नेताओं के ठाठ की वजह से सुर्खियों में रहा तिहाड़ जेल

2700 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी: सेक्टर 63 थाना प्रभारी निरीक्षक अमित मान ने बताया कि महिला आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में एक आलिशान कार्यालय में दुबई ड्राई फूड एण्ड स्पाईस हब के नाम से कंपनी खोला था. आरोपियों के गैंग द्वारा सम्पूर्ण भारत व विदेश से ड्राई फूड के थोक विक्रेताओं से भारी मात्रा में अलग-अलग तरह के किमती ड्राई फूड का आर्डर मंगवाया गया. माल प्राप्त हो जाने पर विक्रेताओं को माल की कुल रकम का एक बहुत छोटा हिस्सा देकर बाकी रकम के फर्जी चेक दिया जाता था. इस दौरान गैंग के लोगों ने करीब 2700 करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है.

मास्टरमाइंड गोयल पर लगा गैंगस्टर एक्ट: ड्राई फूड घोटाले का मास्टरमाइंड मोहित गोयल गौतमबुद्ध नगर की जेल में बंद है.उसके खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में 50 से भी अधिक मुकदमे दर्ज है. जानकारी के अनुसार इस घोटाला मामले में नीलकमल का रोल बहुत अहम था. वहीं नोएडा पुलिस द्वारा मास्टरमाइंड गोयल पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: रामनवमी और हनुमान जयंती की शोभा यात्राओं के दौरान दिल्ली पुलिस ने किया सराहनीय कार्य: वीके सक्सेना

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर के चर्चित ड्राई फ्रूट घोटाला मामले में नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग के एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है. महिला की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. आरोपित महिला की पहचान नीलकमल के रूप में हुई है. गिरफ्तार महिला वर्ष 2020 से फरार चल रही थी. उसके ऊपर वर्ष 2021 में पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया था. तब से लगातार पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. इस घोटाले का मास्टरमाइंड मोहित गोयल गौतमबुद्ध नगर की जेल में बंद है.

धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज: आरोपित महिला 11 मुकदमों से संबंधित 25000 रूपये की इनामिया है. आरोपी के विरुद्ध थाना सैक्टर–58 में कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के चर्चित ड्राई फूड घोटाला काण्ड की घटना के संबंध में कुल 11 मुकदमें धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं मे पंजीकृत है. इलके आलावे आरोपी महिला के ऊपर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Pressure on Tihar Jail: कभी गैंगस्टरों, ...तो कभी नेताओं के ठाठ की वजह से सुर्खियों में रहा तिहाड़ जेल

2700 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी: सेक्टर 63 थाना प्रभारी निरीक्षक अमित मान ने बताया कि महिला आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में एक आलिशान कार्यालय में दुबई ड्राई फूड एण्ड स्पाईस हब के नाम से कंपनी खोला था. आरोपियों के गैंग द्वारा सम्पूर्ण भारत व विदेश से ड्राई फूड के थोक विक्रेताओं से भारी मात्रा में अलग-अलग तरह के किमती ड्राई फूड का आर्डर मंगवाया गया. माल प्राप्त हो जाने पर विक्रेताओं को माल की कुल रकम का एक बहुत छोटा हिस्सा देकर बाकी रकम के फर्जी चेक दिया जाता था. इस दौरान गैंग के लोगों ने करीब 2700 करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है.

मास्टरमाइंड गोयल पर लगा गैंगस्टर एक्ट: ड्राई फूड घोटाले का मास्टरमाइंड मोहित गोयल गौतमबुद्ध नगर की जेल में बंद है.उसके खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में 50 से भी अधिक मुकदमे दर्ज है. जानकारी के अनुसार इस घोटाला मामले में नीलकमल का रोल बहुत अहम था. वहीं नोएडा पुलिस द्वारा मास्टरमाइंड गोयल पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: रामनवमी और हनुमान जयंती की शोभा यात्राओं के दौरान दिल्ली पुलिस ने किया सराहनीय कार्य: वीके सक्सेना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.